Uncategorized

रायगढ़ पुलिस महिला सेल का सशक्त कदम : महिला, बच्चों की सुरक्षा पर जागरूकता अभियान जारी

रायगढ़, 22 फरवरी 2025 । पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में रायगढ़ पुलिस की महिला सेल द्वारा महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम एवं डीएसपी श्रीमती उन्नति ठाकुर के निर्देशन में महिला सेल प्रभारी दीपिका निर्मलकर व उनकी टीम स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल एवं विभिन्न महिला कार्यस्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
इसी कड़ी में आज शासकीय हाईस्कूल, रामभांठा में महिला सेल टीम ने एक विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया, जिसमें प्रभारी प्राचार्य श्री नरेंद्र कुमार पटेल, वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती नीलिमा राजपूत सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कानूनी अधिकार, पॉक्सो एक्ट, मानव तस्करी, बाल विवाह, साइबर अपराध, घरेलू हिंसा, नशे से बचाव, गुड टच-बेड टच, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, करियर मोटिवेशन और यातायात नियमों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “अभिव्यक्ति” ऐप के महत्व को रेखांकित करना था, जिसके तहत महिला सेल टीम ने इस ऐप की विशेषताओं और उपयोग की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। छात्र-छात्राओं को यह बताया गया कि कैसे इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिलाएं व बेटियां अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की त्वरित सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
रायगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान को स्थानीय स्तर पर सराहा जा रहा है, जिससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी बल्कि समाज में महिलाओं और युवतियों की आत्मनिर्भरता और जागरूकता भी बढ़ेगी। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण एवं स्कूल स्टाफ के सदस्यगण भी मौजूद रहे ।


Latest news
सुशासन तिहार: प्रभारी सचिव रजत कुमार ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण को लेकर की समीक्षा,समाधान पेटी मे... एक ऐसा हनुमान जी का मंदिर जहां बाली और सुग्रीव जी की भी होती है पूजा सुशासन तिहार कमिश्नर क्षत्रिय ने ऑनलाइन आवेदन एंट्री समय सीमा पर पूर्ण करने के दिए निर्देश, शिविर के... रायगढ़ साइबर सेल की बड़ी सफलता: दो माह में 101 गुम/चोरी मोबाइल किए रिकवर, रिकवर मोबाइल की कीमत करीब ... ग्राम रूपुंगा में महिला की उसके पति ने गला घोंटकर की थी हत्या, धरमजयगढ़ पुलिस ने किया हत्या का पर्दा... किराया जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादार एसबीआई एटीएम सहित 10 दुकान सील, लगातार की जा रही कार्यवाही..... रायगढ़ में 169 पटवारियों का हुआ एक साथ ट्रांसफर,कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर सभी अनुभ... डीईओ ने ली सभी संकुलों की विभागीय समीक्षा बैठक,अपार आईडी जनरेट कार्य में प्रगति लाने एवं ऑनलाइन अवका... रायगढ़ में पीडब्ल्यूडी के सड़कों के प्रोजेक्ट्स और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे प्रम... आयत डांस एकेडमी की छात्रा रूही शर्मा हुई अंतरराष्ट्रीय कत्थक सम्मान से सम्मानित,अखिल नटराजम अंतर सां...