Uncategorized

पीएम आवास के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर कार्तिकेया गोय

पीएम आवास के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

शेष अपूर्ण पीएम आवास के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

महिलाओं ने कलेक्टर को बताया शासकीय योजनाओं का मिल रहा लाभ

उत्कृष्ट कार्य पर कलेक्टर ने रोजगार सहायक को दी शाबाशी
रायगढ़ 17 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल आज खरसिया दौरे के दौरान पीएम आवास के निरीक्षण में ग्राम तेलीकोट निवासी श्रीमती संगीता के घर भी पहुंचे। यहां उन्होंने आवास निर्माण की स्थिति का अवलोकन किया। श्रीमती संगीता ने बताया की नियमित रूप किस्त प्राप्त हो रही हैं, आगामी कुछ माह में घर का कार्य पूर्ण हो जाएगा। कलेक्टर श्री गोयल से चर्चा पर श्रीमती संगीता ने कहा कि खेती-किसानी नही हैं, रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। पक्का मकान बन जाने से बेहतर हो जाएगा। कलेक्टर श्री गोयल ने ग्राम सचिव से गांव के अन्य शेष अपूर्ण आवासों की जानकारी लेते हुए अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में कलेक्टर श्री गोयल ग्राम कुनकुनी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अन्तर्गत चल रहें डबरी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने डबरी निर्माण का स्वीकृत की जानकारी लेने पर पंचायत सचिव ने बताया कि 2022-23 में कार्य स्वीकृत हुआ था। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने कार्य कर रही महिलाओं से चर्चा करते हुए उनके आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, नल जल योजना के लाभ लेने संबंधी जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि उन्हें सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ मिला है। कलेक्टर श्री गोयल ने सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव को सभी महिलाओं के बीमा करवाने संबंधी निर्देश दिए। इस दौरान वृद्ध श्रीमती अनंत कुंवर द्वारा योजनाओं की उपयोगिता के बारे में जानकारी देने पर कलेक्टर श्री गोयल ने उनकी जागरूकता की सराहना की। श्री गोयल ने महिलाओं से गांव की समस्या संबंधी जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने रोजगार पंजी के अवलोकन किया, जिस पर सुव्यस्थित तरीके से पंजी संधारण पर रोजगार सहायक श्री जयप्रकाश पटेल की सराहना करते हुए उनसे हाथ मिला कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके ग्राम को शत-प्रतिशत आधार, राशन और आयुष्मान बनाने में सहयोग की बात कही।

Latest news
अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज... होली से पहले उपद्रवियों पर शिकंजा, जूटमिल पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल होली पर बदमाशों की खैर नहीं, जुटमिल पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को भेजा जेल जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन ,स्त्री पृथ्वी के ह्रदय पर... एसपी - कलेक्टर को जिला क्रिकेट ने दी सीसीपीएल की जानकारी,स्टेट क्रिकेट संघ का गिफ्ट दिया भेंट गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए रखें पर्याप्त व्यवस्था, कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को... रायगढ़ जिले में नवीन महिला थाना का शुभारंभ, महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती बाल विवाह रोकना हम सब की जिम्मेदारी-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,समाज प्रमुख एवं एनजीओ प्रमुखों ने... पीएम सूर्यघर योजना:300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली, लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी सब्सिडी,प्रधा...