भाजपा के पक्ष में जनता का रुझान – विष्णुदेव साय
रायगढ़ । देश लोकसभा चुनाव के विभिन्न चरणों से गुजर रहा है। आज दूसरे चरण के मतदान में लोकसभा की कई सीटों पर जारी है। वहीं , छत्तीसगढ़ में तृतीय चरण का मतदान आगामी 7 मई को होनेवाला है । पूरे प्रदेश में चुनाव की सरगर्मी अपने चरम पर है। प्रदेश में चुनावी संघर्ष मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच है । दोनों ही दलों के स्टार प्रचारक जोर शोर से अपनी पार्टी और अपने प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में
रायगढ़ के तमनार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जनसभा संपन्न हुई जहां उन्होंने रायगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में आम जनता की विशाल सभा को संबोधित किया । हाई स्कूल मैदान तमनार में विजय शंखनाद रैली जनसभा को संबोधित कर रहे सीएम विष्णुदेव साय ने पी एम मोदी के लिए रायगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के लिए जनता का समर्थन मांगा । आपको बता दें कि तीसरे चरण के प्रचार के लिए रायगढ़ के तमनार पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ लोकसभा से चार बार सांसद रह चुके हैं । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा के पक्ष में जनता का रुझान है , हमें जनता का बहुत समर्थन मिल रहा है । कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है इसलिए जनता ने उसे नकार दिया है । आज कांग्रेस के छोटे बड़े नेता कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में करीब 25,000 कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुए हैं । यहां तक कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार के भी लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल में शामिल हो रहे हैं । इस चुनाव में प्रदेश की सभी 11 सीटों पर भाजपा की जीत होगी । वहीं रायगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने कहा कि रायगढ़ लोकसभा से हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चार बार सांसद रह चुके हैं। क्षेत्र की जनता उन्हें बहुत चाहती है । क्षेत्र की जनता की मांग पर वे यहां आम लोगों से रूबरू हो रहे हैं । उनका वरदहस्त मेरे लिए वरदान है । अभी तक मैने लोकसभा क्षेत्र के तीनों जिलों के अधिकतर क्षेत्रों का दौरा किया है । सभी स्थानों से एक ही आवाज आ रही है कि पी एम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है ।