भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को शो काज नोटिस भाजपायी मनमानी और बेईमानी का प्रमाण – निराकार पटेल
भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को शो काज नोटिस भाजपायी मनमानी और बेईमानी का प्रमाण – निराकार पटेल
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को अपने आय-व्यय ब्योरे में गलती के चलते कारण बताओ सूचना जारी किये जाने पर कटाक्ष करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं रायगढ़ जिला पंचायत के अध्यक्ष निराकार पटेल ने कहा है कि जो व्यक्ति पार्टी और उम्मीदवार निर्वाचन के पूर्व लाखों की गड़बड़ी कर अपनी बेईमानी का परिचय दे रहे है और निर्वाचन आयोग के लोकसभा व्यय पर्यवेक्षक द्वारा उनको नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा जा रहा है वे जीतकर लोकतंत्र के मंदिर में जायेंगे तो और क्या क्या मनमानी नहीं करेंगे ? यह जनता को समझने की जरूरत है। समाचार पत्र और सोशल मिडिया से इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 में लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 02 रायगढ़ में 25 अप्रैल को व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में व्यय लेखा पंजी के जांच हेतु आयोजित बैठक में राधेश्याम राठिया के नियुक्त प्रतिनिधि द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया है। उक्त प्रस्तुत अभ्यर्थी व्यय रजिस्टर में 7,09,142 का व्यय अंकित किया गया है, जबकि छाया अवलोकन पंजी में 13,86,246 रुपये व्यय दर्ज किया गया है। राधेश्याम राठिया द्वारा संधारित अभ्यर्थी व्यय रजिस्टार में दर्ज राशि 6,77,104 रूपये का न्यूनोक्ति राशि के संबंध में 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-02 रायगढ़ के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है। यह प्रमाणित बेइमानी और मनमानी है जो निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया है।
निराकार पटेल ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि केन्द्र और राज्य दोनो में सत्ता पाकर भाजपाई अहंकार और मनमानी के मद में चुर हो गए है उनके मन में यह बात बैठ गई है कि वे कुछ भी करें तो उनका कोई कुछ नहीं कर सकता परंतु भारत एक प्रजातांत्रिक देश है और यहाँ का जन तंत्र सबके लिए समान है सबको समान अधिकार है जो संवैधानिक भी है । दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा के लोग दूसरे पार्टी के नेताओं को तो भ्रष्ट और बेईमान बताकर जेल भेजने की बात कहते और करते है परंतु अपनी पार्टी के बेईमानी और मनमानी उन्हे नजर ही नहीं आती उनकी पार्टी प्रवेश करते ही बेईमानी का दाग धब्बा धुल जाता है भाजपा ऐसी वासिंग मशीन बन गई है । जनता यह सब देख और समझ रही है देश की जनता समझदार और होशियार है वह इस बार के चुनाव में भाजपा को सबक जरूर सिखायेगी ।