Uncategorized

07 मई को मतदान का संदेश देते हुए निकाली गई स्वीप साइकिल रैली

लोकसभा निर्वाचन-2024

07 मई को मतदान का संदेश देते हुए निकाली गई स्वीप साइकिल रैली

‘चला रइगढिय़ा, वोट देवईया’ का नारा गुंजा

सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने दिखाई हरी झंडी

रायगढ़, 29 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। साथ ही यह आव्हान किया गया कि 7 मई को होने वाले मतदान में वे शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में साइकिल रैली का नेतृत्व सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव कर रहे थे। इस दौरान आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी भी साथ उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 7 मई को जिले में होने वाले मतदान में सौ फीसदी भागीदारी के लिए चलाये जा रहे स्वीप अभियान के तहत आज स्वीप साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि सभी मतदाताओं को 7 मई को होने वाले मतदान में अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर एक वोट बेहद कीमती है। इसका उपयोग हमें स्वयं कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। साइकिल रैली प्रात: 7 बजे से कलेक्टोरेट रायगढ़ से शुरू होकर केलो विहार कालोनी, रोज गार्डन, डिग्री कालेज के पास से होते हुए पुन: कलेक्टोरेट में संपन्न हुई। साइकल रैली में सीईओ जनपद रायगढ़ श्री राजेश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला, डीएमसी श्री नरेन्द्र चौधरी सहित नगर निगम, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसामान्य शामिल हुए। सीईओ श्री यादव सहित जिला प्रशासन की टीम ने साइकिल चलाते हुए ‘चला रइगढिय़ा, वोट देवईयां’, जागो-जागो हे मतदाता, तुम हो भारत के भाग्य विधाता, लोकतंत्र का यह आधार वोट न कोई हो बेकार, आपका मतदान लोकतंत्र की जान, छोड़ के अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान के नारों के साथ शहरवासियों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

Latest news
रायगढ़ जिले में नवीन महिला थाना का शुभारंभ, महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती बाल विवाह रोकना हम सब की जिम्मेदारी-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,समाज प्रमुख एवं एनजीओ प्रमुखों ने... पीएम सूर्यघर योजना:300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली, लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी सब्सिडी,प्रधा... जिले के अनुसूचित एवं माड़ा क्षेत्रों में चना का वितरण शुरू, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ विजय यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए उप सरपंच,अब ग्राम पंचायत के नए बॉडी से विकास करने की जगी आस ओपी जिंदल कार्डिनल कप सीजन 8 कुम्हली ने जीता,दुबई जैसा फाइनल का आनंद लोग रायगढ़ में ले रहे : महापौर ... जेपीएल तमनार में हर्षोल्लास से मना श्री नवीन जी का जन्मदिवस ... 78 मेगावाटपी ग्राउण्ड माउण्टेन सोलर ... नगर निगम रायगढ़ सभापति का चुनाव 10 मार्च को नवीन जिंदल के जन्मदिन पर रायगढ़ में मनी खुशियां— सुबह से देर रात तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन— बुजुर... अवैध कबाड़ परिवहन पर घरघोड़ा पुलिस की कार्रवाई: 13 टन अवैध कबाड़ समेत ट्रक जब्त, आरोपी गिरफ्तार