भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति का अपमान किया है –भूपेश बघेल
रायगढ़ । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ में पूर्व विधायक प्रकाश नायक के निवास पर बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस मनाया। उन्होंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी । बघेल सरकार इसके पहले 1 मई मजदूर दिवस को बोरे बासी दिवस के रूप में मनाती थी । आज प्रकाश नायक के निवेदन पर पूर्व मंत्री उमेश पटेल, विधायक लालजीत राठिया सहित भूपेश बघेल ने बोरेबासी का भोजन किया ।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के खानपान को बढ़ावा देने सम्मान देने की लिए यह बोरे बासी दिवस मना रही थी यहां कि संस्कृति परंपरा खानपान पर हमे गर्व है।लेकिन भाजपा को छत्तीसगढ़ से मतलब है न छत्तीसगढ़िया से मतलब है ।इन्हे यह कि संस्कृति खानपान से कोई मतलब नहीं है ।यह मेहनतकश मजदूर किसानों का भोजन है इसको सम्मान देने की बात है और आज भाजपा ने इसे अपमानित किया है।
क्या कुछ कहा देखिए विडियो