Uncategorized
वन विभाग ने छापेमारी कर तेंदुए की खाल जप्त की, विवेचना जारी
वन विभाग ने छापेमारी कर तेंदुए की खाल जप्त की
रायगढ़ । वन विभाग रायगढ़ की टीम ने आज सतीगुडी चौक स्थित आकाश वर्मा के निवास पर छापेमारी कर एक नग तेंदुए की खाल जो सिर से पूंछ तक है की बरामदी की है । वन परिक्षेत्राधिकारी लीला पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आकाश वर्मा के नाम पर सर्च वारंट जारी हुआ था जिसके तहत आज कार्यवाही की गई ,मौके पर आकाश वर्मा नही था ,उनके परिजनों की उपस्थिति में घर की तलाशी ली गई जहां तेंदुए की खाल बरामद की गई है । साथ ही एक नग एयर पिस्टल व बुलेट का ढक्कन बरामद किया गया है।यह खाल कितनी पुरानी है यह फोरेंसिक जांच के बाद ही पता चलेगा। चूंकि आकाश वर्मा नही मिला है इस लिए बयान दर्ज नही की गई है । वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत विधिवत कार्यवाही की जायेगी ।