पहली बार चंडी डोंगरी में शारदीय नवरात्र का हो रहा भव्य आयोजन

रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वांचल के कोतरलिया जुरडा चौक स्थित चंडी डोंगरी में सार्वजनिक शारदीय नवरात्र का भव्य आयोजन पूर्वांचल के युवाओं के सहयोग और कोतरलीया, जुरडा,चिटकाकानी पंडरीपानी सहित आंचलिक ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय चंडी डोंगरी में कार्यक्रम स्थल की समतलीकरण के साथ साथ वॉटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है। 9 दिनों तक चलने वाले इस नवरात्र कार्यक्रम की रूप रेखा तय कर दी गई है। 3 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे महिला कर्मा नृत्य पार्टी कोरबा के माध्यम से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी । कलश स्थापना के साथ पूजन चंडी पाठ और आरती होगी । नियमानुसार प्रतिदिन चंडी पाठ पूजन हवन आरती होगी । 7 अक्तूबर को रात्रि 8 बजे कीर्तन धारा तथा 12 अक्टूबर को महालक्ष्मी पूजन , चंडी पाठ नव कन्या भोज ,महाआरती पूर्णाहुति ,महाभंडारा प्रसाद वितरण सहित रंगारंग ड्रांस प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। यह आयोजन रामचंडी सेवा समिति एवम आंचलिक ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित होने जा रहा है। नवरात्र पूजन समिति के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता तथा रामचंडी सेवा समिति के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने स्नेही भक्तजनों से निवेदन किया है कि माता के दरबार में अपना उपस्थिति व भक्ति अर्पण कर पुण्य के भागी बने ।