Uncategorized

1083 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से डाले वोट, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 5459 को ईडीसी जारी

लोकसभा निर्वाचन-2024

1083 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से डाले वोट, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 5459 को ईडीसी जारी

विधानसभा निर्वाचन की तुलना में अधिक लोगों को डाक मतपत्र और इडीसी सुविधा से किया गया लाभान्वित

रायगढ़, 6 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मत देने हेतु मतदान प्रक्रिया जिले में संपादित करायी जा रही है। इसी क्रम में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमजयगढ़ हेतु जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सृजन सभा कक्ष में सुविधा केन्द्र की स्थापना की गयी है। जहां 26 अप्रैल से 06 मई 2024 तक प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक का समय मतदान हेतु निर्धारित किया गया था। इसी क्रम में पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के मतदान की सुविधा का ध्यान रखते हुये जिले में एक अन्य सुविधा केन्द्र पुलिस कंट्रोल रूम चक्रधर नगर रायगढ़ में तथा 02 अतिरिक्त सुविधा केन्द्र क्रमश: तहसील कार्यालय धरमजयगढ़ तथा जनपद कार्यालय खरसिया में स्थापित किये गये थे। इसके अतिरिक्त जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई जिसके फलस्वरूप 1083 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अतिरिक्त जिले में निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात 5459 अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) जारी किये गये है अर्थात जिला रायगढ़ अंतर्गत चुनाव ड्यूटी में संलग्न 6542 मतदान कर्मियों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने हेतु डाक मतपत्र तथा ईडीसी की व्यवस्था के माध्यम से अवसर उपलब्ध कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले के 04 विधान सभा क्षेत्रों में डाक मतपत्र तथा ईडीसी के माध्यम से कुल 5702 मतदान कर्मियों को मतदान सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी। वर्तमान लोकसभा निर्वाचन-2024 में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के विशेष निर्देशन एवं प्रयासों से निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्य किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप विगत निर्वाचन के अपेक्षा वर्तमान लोकसभा निर्वाचन में 6542 मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान सुविधा से लाभान्वित किया जा सका है। इसके अतिरिक्त रायगढ़ संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 2300 सेवा मतदाताओं को ईटीपीबी के माध्यम से डाक मातपत्र की सुविधा दी गई है, जो मतगणना तिथि 04 जून को प्रात: 7.59 बजे तक डाक से प्राप्त किए जाएँगे।

Latest news
उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...कारखाने के रोलि... जिले के किसानों को मिली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पाती...किसानों ने कहा कृषक उन्नति योजना से हमार... नशीली दवाओं के अवैध बिक्री पर लगातार हो कार्यवाही-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल.. गोयल ने कहा पकड़े गए नशी... बड़ेेहरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित...792 लोगों का हुआ नि:शुल्क उपचार