Uncategorized

संस्कार स्कूल का रिजल्ट रहा शानदार 12 वीं में 98 प्रतिशत तथा 10 वीं में रिजल्ट रहा शत प्रतिशत ,रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन चुकी है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सीबीएसई परीक्षा परिणाम में कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं में शानदार सफलता प्राप्त की है। संस्कार स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा के निर्देशन में कक्षा 10 वीं में शत प्रतिशत सफलता एवं कक्षा 12 वीं में 98 प्रतिशत सफलता प्राप्त कर पूरे जिले सहित भुवनेश्वर जोन में अपना परचम लहराया है। मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि कक्षा 12 वीं में गिरीश पटेल ने 94 प्रतिशत लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10 वीं में हिमेश चौधरी ने 96 प्रतिशत लाकर अपना परचम लहराया। इसके अलावा शाहिल चौधरी, विशाल पटेल, सिमरन गुप्ता, याशिका शर्मा, सचिन गुप्ता, प्रियांशु, कृष्णा कमाली, अनिल पटेल, कुणाल उरांव, धीरज चौहान, धीरज यादव आदि ने शानदार सफलता कक्षा 12 वीं में हासिल की है। इसी तरह कक्षा 10 वीं में देवाशिष चौधरी, खुशी अग्रवाल, सुब्रा साव, मनीष सिंह, समृद्धि राठौर, मुस्कान शेखानी आदि ने शानदार सफलता हासिल की है। संस्कार स्कूल की इस शानदार सफलता पर प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, समस्त स्टाफ, पालकगण आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाईयां प्रेषित की हैं।

संस्कार स्कूल का रिजल्ट रहा शानदार


12 वीं में 98 प्रतिशत तथा 10 वीं में रिजल्ट रहा शत प्रतिशत


रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन चुकी है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सीबीएसई परीक्षा परिणाम में कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं में शानदार सफलता प्राप्त की है। संस्कार स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा के निर्देशन में कक्षा 10 वीं में शत प्रतिशत सफलता एवं कक्षा 12 वीं में 98 प्रतिशत सफलता प्राप्त कर पूरे जिले सहित भुवनेश्वर जोन में अपना परचम लहराया है। मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि कक्षा 12 वीं में गिरीश पटेल ने 94 प्रतिशत लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10 वीं में हिमेश चौधरी ने 96 प्रतिशत लाकर अपना परचम लहराया। इसके अलावा शाहिल चौधरी, विशाल पटेल, सिमरन गुप्ता, याशिका शर्मा, सचिन गुप्ता, प्रियांशु, कृष्णा कमाली, अनिल पटेल, कुणाल उरांव, धीरज चौहान, धीरज यादव आदि ने शानदार सफलता कक्षा 12 वीं में हासिल की है। इसी तरह कक्षा 10 वीं में देवाशिष चौधरी, खुशी अग्रवाल, सुब्रा साव, मनीष सिंह, समृद्धि राठौर, मुस्कान शेखानी आदि ने शानदार सफलता हासिल की है। संस्कार स्कूल की इस शानदार सफलता पर प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, समस्त स्टाफ, पालकगण आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाईयां प्रेषित की हैं।

Latest news
संगीत सम्राट महाराज चक्रधर सिंह ने शास्त्रीय कला संगीत को दी विश्व में नई पहचान: मुख्यमंत्री  विष्णु... मुख्यमंत्री ने कहा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा....मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में प्रयास... छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय अच्छा काम कर रहे हैं – हेमामालिनी छात्रावास अधीक्षक परीक्षा 15 सितम्बर को...जिले में बनाये गये हैं 139 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिये ... मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन...जिले में शास.प्रयास आवासीय... चार दिवसीय रामलीला, श्रीराम शोभायात्रा मुख्य आकर्षण...चक्रधरनगर चौक में 37 वें दुर्गोत्सव का होगा भव... ###चक्रधर समारोह 2024###   11 एवं 12 सितम्बर को कुश्ती तथा 13 से 15 सितम्बर को कबड्डी प्रत... पदोन्नति : रायगढ़ के तीन सहायक उप निरीक्षकों की पदोन्नति, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के तत्वाधान में नंद बाग में कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी के लिए बनाएं कार्ययोजना-वित्त मंत्री  ओ.पी.चौधरी...नाईट शिफ्ट में कार्...