Uncategorized

घड़ी चौक से सतीगुड़ी चौक तक अतिक्रमण हटाया गया


सड़क व नाला बाधा न करते हुए चलित ठेला लगाकर व्यवसाय करने की गई है अपील


रायगढ़। सड़क एवं नाली बाधा कर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बुधवार को घड़ी चौक से सतीगुड़ी चौक तक सड़क के दोनों ओर से नाला पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया और जब्ती की कार्यवाही की गई।

निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देश पर शहर की सफाई एवं यातायात प्रभावित न हो और शहर के मुख्य सड़कों पर यातायात सुगम होने के साथ सफाई व्यवस्था बहाल हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में शहर के सर्किट हाउस चौक, चक्रधर नगर चौक, चक्रधर नगर चौक रेलवे आरओबी, सतीगुड़ी चौक, स्टेशन चौक, गणेश तालाब चौक एवं मुख्य मार्गों पर ऐसी जगह जहां पर ठेला गुमटी लगाई जाती है, वहां पर मुनादी कराई गई थी। मुनादी के बाद भी सड़क एवं नाला, नाली बाधा कर स्थाई निर्माण कर व्यवसाय करने वालों पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बुधवार को शहर के घड़ी चौक से सतीगुड़ी चौक तक सड़क के दोनों किनारे में सड़क एवं नाली के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही भी की गई। पुनः सड़क या नाला के ऊपर अतिक्रमण करने पर जब्ती और चालानी कार्यवाही करने की समझाइश दी गई। इसी तरह सड़क किनारे सभी ठेला, गुमटी लगाकर व्यवसाय करने वालों को डस्टबिन रखने, सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग देने और निगम के वाहनों को ही कचरा देने की अपील की गई है। सड़क किनारे व्यवसाय करने वालों को कहीं पर भी कचरा फेंकने पर जुर्माना एवं जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। कार्रवाई के दौरान निगम अतिक्रमण निवारण दल के अधिकारी कर्मचारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

चलित ठेला से व्यवसाय करने की अपील
निगम प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहे, उद्यान एवं सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए चलित ठेला एवं गुमटी का उपयोग करने की अपील की गई है। इसमें सड़क किनारे अतिक्रमण कर स्थाई निर्माण करने वालों के खिलाफ जुर्माना एवं जब्ती की कार्रवाई करने की बात कही गई है।

सर्किट हाउस से बड़े रामपुर तक कराई गई मुनादी
बुधवार को सर्किट हाउस से लेकर मुख्य मार्ग बड़े रामपुर तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों को स्वयं से अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुए मुनादी कराई गई। इस दौरान उन्हें सड़क एवं नाला बाधित नहीं करने और यातायात एवं स्वच्छता, सफाई व्यवस्था पर सहयोग करने की अपील की गई। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटने वालों के खिलाफ जुर्माना एवं जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

Latest news
संगीत सम्राट महाराज चक्रधर सिंह ने शास्त्रीय कला संगीत को दी विश्व में नई पहचान: मुख्यमंत्री  विष्णु... मुख्यमंत्री ने कहा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा....मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में प्रयास... छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय अच्छा काम कर रहे हैं – हेमामालिनी छात्रावास अधीक्षक परीक्षा 15 सितम्बर को...जिले में बनाये गये हैं 139 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिये ... मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन...जिले में शास.प्रयास आवासीय... चार दिवसीय रामलीला, श्रीराम शोभायात्रा मुख्य आकर्षण...चक्रधरनगर चौक में 37 वें दुर्गोत्सव का होगा भव... ###चक्रधर समारोह 2024###   11 एवं 12 सितम्बर को कुश्ती तथा 13 से 15 सितम्बर को कबड्डी प्रत... पदोन्नति : रायगढ़ के तीन सहायक उप निरीक्षकों की पदोन्नति, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के तत्वाधान में नंद बाग में कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी के लिए बनाएं कार्ययोजना-वित्त मंत्री  ओ.पी.चौधरी...नाईट शिफ्ट में कार्...