Uncategorized

ओडिसा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का धुआंधार चुनाव प्रचार, ओपी ने कहा बाहरी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाना ओडिसा की अस्मिता से खिलवाड़

निकटवर्ती राज्य ओडिसा में भाजपा के पक्ष में ओपी ने शमा बांधा

ओपी ने कहा बाहरी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाना ओडिसा की अस्मिता से खिलवाड़

उड़ीसा वासियों को ओपी ने गिनाए पदुम फूल सरकार के फायदे

रायगढ़ । निकटवर्ती राज्य ओडिसा में छत्तीसगढ़ भाजपा के स्टार प्रचारक एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भाजपा के पक्ष में धुंआ धार प्रचार कर शमा बांध दिया वही ओपी के अनोखे प्रचार ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया वही ढाई दशक से सत्ता धारी बीजू जनता दल के होश उड़ा दिए। 13 मई से 17 मई तक पांच दिवसीय प्रचार अभियान में विधायक रायगढ़ एवम छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बरगढ़,झारसुगुड़ा,सुंदरगढ़,संबलपुर लोकसभा प्रत्याशियों के पक्ष में ओडिसा वासियों से सहयोग मांगा वही भटली,बीजेपुर,झारसुगुड़ा,सुंदरगढ़,बरगढ़,संबलपुर,तलसारा विधान सभा प्रत्याशियों के पक्ष में जन सभाएं रैली नुक्कड़ सभा बुद्धिजीवी सम्मेलनों में शामिल हुए और पदुम फूल सरकार के अनगिनत फायदे गिनाए। ओपी के धुंआ धार प्रचार और सत्ता धारी दल बीजेडी पर गंभीर आरोपों ने नवीन पटनायक सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी है। तीसरे चरण का चुनाव सम्पन्न होते ही छत्तीसगढ़ की सभी ग्यारह सीटों का चुनाव संपन्न हो गया और इसके बाद ओपी चौधरी ने ओडिसा में चौथे चरण में होने लोकसभा एवम विधान सभा चुनाव के लिए धुंआ धार प्रचार की कमान संभाल ली है। आम सभा रैली नुक्कड़ सभा बुद्धिजीवी सम्मलेनो में लगातार भाजपा प्रवेश से छग की सीमा से लगे उड़ीसा राज्य की लोकसभा एवम विधान सभा सीटो में भाजपा के पक्ष में जबरजस्त माहौल नजर आ रहा है। ओपी ने सधी हुई रणनीति के तहत प्रचार अभियान की कमान संभाल कर ओडिसा की जनता को मोदी सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई आवास योजना स्वास्थ्य योजना आवास योजना के अनगिनत फायदे बताए। बुद्धिजीवियों से संवाद के दौरान ओपी ने मोदी सरकार के दस साल का रिपोर्ट कार्ड बताते हुए कहा इस राज्य के गरीबों को जो लाभ बीजू जनता दल की नवीन पटनायक सरकार नही दे पाई वो लाभ मोदी सरकार ने आवास बनाकर शौचालय बनाकर घर घर बिजली पानी गैस पहुंचाकर दिए है वही गरीबों की मूलभूत आवश्यकता चिकित्सा का सबसे बड़ा लाभ दिया। राज्य में पदुम फूल सरकार बनने पर डबल इंजन सरकार के लाभ गिनाए । ओपी ने कहा अघरिया समाज के लोग खेती शिक्षा चिकित्सा सरकारी सेवा के साथ साथ व्यापार व्यवसाय राजनीति के जरिए सेवा कार्यों का विस्तार कर रहे है। पिता के निधन के बाद गरीबी अभाव में पढ़ते हुए कलेक्टर के जरिए सेवा के दिलचस्प सफर से ओडिसा वासियों को अवगत कराते हुए कहा राजनीति में वे मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर आए और राजनैतिक जीवन की शुरुवात खरसिया में हार के साथ हुई लेकिन रायगढ़ वासियों के दुलार प्यार से मिली एतिहासिक जीत से पार्टी ने कम उम्र में वित्त मंत्री बनाया। भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो योग्यता का यथो चित सम्मान करती है । सुंदरगढ़ लोकसभा बाली संकरा में आयोजित आम सभा में छग के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सभा में भी वित्त मंत्री ने लोकसभा प्रत्याशी जुएल उरांव विधान सभा प्रत्याशी भवानी शंकर भाई के लिए समर्थन मांगा इस सभा में बड़ी संख्या में भाजपा प्रवेश भी हुआ। चुनाव प्रचार के दौरान ओपी ने ओडिसा वासियों को यह भरोसा दिलाया कि कमल छाप की सरकार बनते ही मोदी की गारंटी आसानी से पूरी हो सकती है। मोदी के नए सपनो के भारत में ओडिसा वासियों का योगदान भी अहम रहेगा। हर चुनावी सभा में ओपी ने श्रेष्ठ भारत निर्माण हेतु अनिवार्य मतदान का आग्रह किया। ओपी ने कहा गठबंधन की राजनीति ने किस तरह से देश की बर्बाद किया देश की जनता ने मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत की ताकत दी है यही वजह है कि आज राम मंदिर का निर्माण हो पाया धारा 370 हटाकर एक भारत का निर्माण किया गया तीन तलाक को हटाकर मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय किया गया मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास नारे को अपना मूल मंत्र बनाकर भारत नाम विश्व में।स्थापित किया। बीजद को माफियाओं की सरकार बताते हुए ओपी ने कहा ओडिसा का एक एक वोट उनके शोषण से मुक्ति दिलाएगा।ओडिसा राज्य में प्रचार के दौरान जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक स्वप्निल स्वर्णकार रत्थू गुप्ता विलिस गुप्ता सहित भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

बाहरी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाना ओडिसा की अस्मिता से खिलवाड़:-ओपी

ओडिसा की चुनावी सभा में ओपी ने पांड्यान को बाहरी व्यक्ति बताते हुई ख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना को ओडिसा की अस्मिता से खिलवाड़ बताकर बीजू जनता दल के लिए परेशानी खड़ी कर दी। ओपी ने कहा पांड्यान बिना चुनाव लडे एसी कमरों में बैठकर रिमोट से सरकार चला रहे है। ओपी ने कहा चुनाव प्रचार के दौरान पांड्यान गो बैक के नारे लग रहे। ओडिसा वासियों के हक की कमाई छीन कर बाटने वाले पैसों के दम पर वोट खरीदना चाहते है। ओपी ने कहा ऐसे पैसों को लेकर वोट पदुम (कमल) छाप में वोट देवे।

सुबह से देर रात प्रचार के बाद छग की फाइलों पर हस्ताक्षर करते रहे ओपी चौधरी

ओडिसा में सघन प्रचार चुनाव के बाद ओपी चौधरी देर रात आवश्यक सरकारी काम काज भी करते रहे। अल सुबह नुक्कड़ सभा आम सभा बुद्धिजीवियों से चर्चा पार्टी प्रवेश के बाद ओपी देर रात छग की सरकारी काम काज भी पूरा करते ताकि प्रदेश की जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठाना पड़े।

ओडिसा वासियों को कमल छाप सरकार बनाने के ओपी ने गिनाए फायदे

ओडिसा लोकसभा एवम विधान सभा चुनाव में प्रचार के दौरान ओपी ने इस बात को प्रमुखता से बताया कि निकटवर्ती राज्य छत्तीसगढ़ में किसी तरह से सरकार बनते ही मोदी की आवास योजना महतारी वंदन योजना राम लला दर्शन योजना बकाया बोनस देने की योजना 3100 रूपए क्विंटल में एक।मुश्त धान खरीदी की योजना को विष्णु देव साय की सरकार ने पूरा किया। ओडिसा राज्य में भी सरकार बनते ही सुभद्रा योजना का लाभ महिलाओ को एवम धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपए किए जाने से किसानों को लाभ मिलेगा। मोदी द्वारा विकसित भारत बनाए हेतु ओपी ने ओडिसा वासियों से वोटो का सहयोग मांगा।

Latest news
संगीत सम्राट महाराज चक्रधर सिंह ने शास्त्रीय कला संगीत को दी विश्व में नई पहचान: मुख्यमंत्री  विष्णु... मुख्यमंत्री ने कहा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा....मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में प्रयास... छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय अच्छा काम कर रहे हैं – हेमामालिनी छात्रावास अधीक्षक परीक्षा 15 सितम्बर को...जिले में बनाये गये हैं 139 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिये ... मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन...जिले में शास.प्रयास आवासीय... चार दिवसीय रामलीला, श्रीराम शोभायात्रा मुख्य आकर्षण...चक्रधरनगर चौक में 37 वें दुर्गोत्सव का होगा भव... ###चक्रधर समारोह 2024###   11 एवं 12 सितम्बर को कुश्ती तथा 13 से 15 सितम्बर को कबड्डी प्रत... पदोन्नति : रायगढ़ के तीन सहायक उप निरीक्षकों की पदोन्नति, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के तत्वाधान में नंद बाग में कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी के लिए बनाएं कार्ययोजना-वित्त मंत्री  ओ.पी.चौधरी...नाईट शिफ्ट में कार्...