Uncategorized

चक्रधरनगर क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 5 सट्टा पट्टी लिखने वालों को पकड़ा….

सट्टा पट्टी लिखने वालों पर साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही

चक्रधरनगर क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 5 सट्टा पट्टी लिखने वालों को पकड़ा….

आरोपियों से ₹16,630 नगद, 04 मोबाइल, 03 कैलकुलेटर और लाखों की सट्टा-पट्टी जप्त….

18 मई रायगढ़ । प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर आज शाम थाना चक्रधरनगर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा सक्रिय मुखबीरों से सूचना प्राप्त कर चक्रधरनगर क्षेत्र में पांच स्थानों पर सट्टा रेट कार्यवाही किया गया । पुलिस टीम ने सट्टा-पट्टी लिखते 05 आरोपी- रवि देवांगन, महेश जायसवाल, दिनेश पटेल, शिव विश्वकर्मा और विजय यादव को पकड़ा है जिससे ₹16,630 रुपए नगद, 04 मोबाइल, 03 कैलकुलेटर, पेन और सट्टा-पट्टी की जप्ती की गई है । आरोपियों पर थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है । सट्टा-पट्टी पर अंकुश लगाने आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में सट्टा रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, संजय तिवारी, सुमन चौहान आरक्षक नरेंद्र भारद्वाज, कोमल तिवारी तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक महेश पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, नवीन शुक्ला, और विक्रम सिंह शामिल थे ।

सट्टा रेड में पकड़े गए आरोपी

(1) रवि देवांगन पिता स्वर्गीय महेत्तर लाल देवांगन उम्र 45 साल निवासी गोपालपुर कोरियादादर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़
(2) महेश जायसवाल पिता रेशम लाल जायसवाल उम्र 24 साल निवासी बंगाली क्वार्टर संजय नगर थाना चक्रधरनगर
(3) दिनेश पटेल पिता लक्ष्मण पटेल उम्र 40 साल निवासी नवागढ़ी राजापारा थाना कोतवाली जिला रायगढ़
(4) शिव विश्वकर्मा पिता महेत्तर विश्वकर्मा उम्र 31 साल निवासी शहीद चौक पुराना बडपारा थाना कोतवाली रायगढ़
(5) विजय यादव पिता स्वर्गीय बजरंग यादव उम्र 37 साल निवासी गोपालपुर कोरिया दादर थाना चक्रधरनगर नगर जिला रायगढ़

Latest news
संगीत सम्राट महाराज चक्रधर सिंह ने शास्त्रीय कला संगीत को दी विश्व में नई पहचान: मुख्यमंत्री  विष्णु... मुख्यमंत्री ने कहा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा....मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में प्रयास... छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय अच्छा काम कर रहे हैं – हेमामालिनी छात्रावास अधीक्षक परीक्षा 15 सितम्बर को...जिले में बनाये गये हैं 139 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिये ... मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन...जिले में शास.प्रयास आवासीय... चार दिवसीय रामलीला, श्रीराम शोभायात्रा मुख्य आकर्षण...चक्रधरनगर चौक में 37 वें दुर्गोत्सव का होगा भव... ###चक्रधर समारोह 2024###   11 एवं 12 सितम्बर को कुश्ती तथा 13 से 15 सितम्बर को कबड्डी प्रत... पदोन्नति : रायगढ़ के तीन सहायक उप निरीक्षकों की पदोन्नति, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के तत्वाधान में नंद बाग में कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी के लिए बनाएं कार्ययोजना-वित्त मंत्री  ओ.पी.चौधरी...नाईट शिफ्ट में कार्...