Uncategorized

आल इंडिया ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 में संस्कार पब्लिक स्कूल के कराटेबाज ने जीते गोल्ड मेडल


रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने कराटेबाज ने ऑलइंडिया ओपन नेशनल कराटे चैम्पियनशिप 2024 में गोल्ड सहित 3 मेडल जीतकर रायगढ़ जिले का परचम लहराया है। संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि अपने समय के शानदार खिलाड़ी रहे रामचन्द्र शर्मा के निर्देशन में संस्कार स्कूल की खेलकूद शिक्षिका श्रीमती कांति मानिकपुरी के प्रशिक्षण से विगत दिनों भिलाई में आयोजित हुई ऑलइंडिया नेशनल कराटे चैम्पियनशिप 2024 में छत्तीसगढ़ सहित कर्नाटक, मध्यप्रदेश एवं पंजाब के खिलाडिय़ों ने सहभागिता की। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में संस्कार पब्लिक स्कूल के 3 विद्यार्थियों ने सहभागिता की, जिसमें 3 को ही मेडल प्राप्त हुए। बच्चों की सफलता पर मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा सभी स्टॉफ एवं पालकगण ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई प्रेषित की है।
गोल्ड सहित 3 मेडल
मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बतया कि नन्हे-मुन्ने खिलाडिय़ों में 7 वर्षीय कक्षा 2 के छात्र शेख हम्मादुल्लाह ने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि कक्षा 1 की छात्रा प्रकृति मानिकपुरी ने सिल्वर मेडल एवं कक्षा 7 के छात्र शास्वत दुबे ने ब्रोंज मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। शिक्षिका कांति मानिकपुरी ने बताया कि संस्कार स्कूल का प्रबंधन शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए खेलकूद की तरफ भी ध्यान रखता है। यहीं कारण हैं कि वर्षभर संस्कार स्कूल के बच्चे विभिन्न खेलों में जिले का परचम राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर लहरा रहे हैं।

रामचंद्र शर्मा ने कहा कि जीवन के संघर्ष में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी बड़ा महत्व है। इससे व्यक्तित्व का विकास होने के साथ-साथ आत्मविश्वास एवं संघर्षक्षमता बढ़ती है। सभी बच्चों को मेडल जीतने पर बधाई।

Latest news
संगीत सम्राट महाराज चक्रधर सिंह ने शास्त्रीय कला संगीत को दी विश्व में नई पहचान: मुख्यमंत्री  विष्णु... मुख्यमंत्री ने कहा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा....मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में प्रयास... छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय अच्छा काम कर रहे हैं – हेमामालिनी छात्रावास अधीक्षक परीक्षा 15 सितम्बर को...जिले में बनाये गये हैं 139 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिये ... मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन...जिले में शास.प्रयास आवासीय... चार दिवसीय रामलीला, श्रीराम शोभायात्रा मुख्य आकर्षण...चक्रधरनगर चौक में 37 वें दुर्गोत्सव का होगा भव... ###चक्रधर समारोह 2024###   11 एवं 12 सितम्बर को कुश्ती तथा 13 से 15 सितम्बर को कबड्डी प्रत... पदोन्नति : रायगढ़ के तीन सहायक उप निरीक्षकों की पदोन्नति, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के तत्वाधान में नंद बाग में कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी के लिए बनाएं कार्ययोजना-वित्त मंत्री  ओ.पी.चौधरी...नाईट शिफ्ट में कार्...