विनोबा भावे नगर मदनपुर में पुलिस ने 67 पाव देशी/अंग्रेजी शराब व 03 बीयर बोतल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार…
● अवैध शराब पर जारी खरसिया पुलिस की कार्रवाई…
● विनोबा भावे नगर मदनपुर में पुलिस ने 67 पाव देशी/अंग्रेजी शराब व 03 बीयर बोतल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार…
23 मई रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर थाना खरसिया क्षेत्र अंतर्गत प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में अवैध कारोबार पर नियंत्रण लगाने लगातार पुलिस टीम अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर अभियान स्तर पर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 23/05/2024 को पेट्रोलिंग दौरान उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन के हमराह पुलिस टीम द्वारा विनोबा भावे नगर मदनपुर खरसिया के राजकुमार राठौर पिता ठंडा राम राठौर उम्र 27 साल को काफी मात्रा में शराब अवैध बिक्री के लिए लाते हुए पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से 67 पाव देशी प्लेन और अंग्रेजी शराब एवं 03 बोतल बियर जुमला 14 लीटर ब्लक शराब कीमती करीब 8,000 रुपए जप्त किया गया है । आरोपी पर राजकुमार राठौर थाना खरसिया में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन, आरक्षक हेमलाल सिदार, सत्यनारायण सिदार शामिल थे ।