Uncategorized
रेलवे ओवरब्रिज से टकराकर बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 घायल, सभी खतरे से बाहर
रेलवे ओवरब्रिज से टकराकर बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 घायल, सभी खतरे से बाहर
6 की प्राथमिक उपचार पश्चात अस्पताल से छुट्टी, 1 को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
रायगढ़, 27 मई 2024/ आज सुबह 05 बजे एक बस घरघोड़ा के पास रेलवे ओवरब्रिज से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस रायगढ़ से अंबिकापुर जा रही थी जिसमें 12 यात्री सवार थे। दुर्घटना से बस में सवार 7 यात्रियों को मामूली चोटे आई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम घरघोड़ा श्री रमेश मोर ने बताया कि घायलों को घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया। जहां से 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के पश्चात छुट्टी दे दी गई है। बस के ड्राइवर को कमर में दर्द की शिकायत पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के लिए रेफर किया गया है।