Uncategorized

डोंगीतराई में संकुल स्तरीय समर कैंप आयोजित, स्कूली बच्चों के साथ पालक भी हुए शामिल

डोंगीतराई में संकुल स्तरीय समर कैंप आयोजित, स्कूली बच्चों के साथ पालक भी हुए शामिल

रायगढ़, 27 मई 2024/ जिले के सभी शासकीय शालाओं में 20 मई से समर कैम्प संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में संकुल केंद्र डोंगीतराई विकास खंड रायगढ़ में संकुल स्तरीय समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व निर्धारित समय सारणी अनुसार संकुल डोंगीतराई के सभी 10 स्कूलों के शिक्षक, विद्यार्थी एवं पालक शामिल हुए। प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चियोंं ने स्वागत रंगोली बनाई। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के पूजन वंदना से किया गया। आज के गतिविधियों के लिए सभी स्कूलों से टीचर्स के ग्रुप को प्रभारी बनाकर एक्टिविटीज आयोजित कराई गई। अंत मे मिट्टी के खिलौने का स्कूल वार प्रदर्शन कराया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन एवं डांस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रेमा पटेल सहायक शिक्षक डोंगीतराई द्वारा किया गया। सुबह से ही सभी 10 शालाओं के गुरुजनों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रही। सभी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, प्रतिभागी समस्त बच्चों को संकुल की ओर से सहभागिता एवं कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सहभागिता प्रमाण पत्र संकुल की ओर से दिया गया। प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान संकुल प्राचार्य आर.एन.सिंह, संकुल शैक्षिक समन्वयक वीरेन्द्र कुमार चौहान एवं एन नायक प्रधान पाठक मा.शा.डोंगीतराई ने बच्चों को संबोधित किया। सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढऩे की बात कही।
इस अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक वीरेन्द्र चौहान, व्याख्याता सीपी पटेल, आर के पटेल, डीडी पटेल, ममता उरांव, चक्रधर पटेल, अनिल सिंह, प्रेमलाल साव, मोहित पटेल, पुष्पा ठाकुर, लीलाधर देवांगन, श्याम कुमार सिदार, हुलस राम चौहान, आर के पटेल, सविता पटेल, गिरीत राम सिदार उपस्थित रहे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2024 देखिए लाइव ...महुआ संवाद पर अवैध महुआ शराब बिक्री सूचना पर तमनार पुलिस की कार्रवाई : 12 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार गुम किशोर बालिका दस्तयाब : बालिका को भगा ले जाने वाला आरोपित युवक पोक्सो एक्ट में गया जेल गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में शामिल युवक व अपचारी बालक को पुसौर पुलिस ने लिया हिरासत में...हत... मारपीट मामले में जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्यवाही : आरोपी युवक को गैरजमानती धाराओं पर गिरफ्तार कर भे... 17 सितंबर को पुसौर मंडी प्रांगण में होगी कोलता समाज की नुआखाई भेंटघाट...ओडिसा विधायक सनत गढ़तीया और ... चक्रधर समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का समापन...पुरुष वर्ग में खरसिया जनपद व महिला में जिंदल विजेता..संग... राज्यपाल श्री रमेन डेका 16 सितंबर को चक्रधर समारोह के समापन में होंगे शामिल चक्रधर नगर पुलिस की संवेदनशीलता: मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परिजनों से मिलाया "नाईज पॉल्यूशन” को लेकर शासन के सख्त निर्देश, नियमों के पालन नहीं करने पर डीजे संचालक और वाहन मालिक ...