Uncategorized

गिरौदपुरी धाम में हुई घटना को लेकर जिला सतनामी समाज की बैठक…30 मई को रायगढ़ में करेंगे आंदोलन

गिरौदपुरी धाम में हुई घटना को लेकर जिला सतनामी समाज की बैठक
30 मई को रायगढ़ में करेंगे आंदोलन


सतनामी समाज के हृदय स्थल गिरोधपुरी धाम में जैतखाम काटे जाने और आरोपियों के ऊपर सीबीआई जांच के मांग के लिए कल दिनांक 26/05/2024 रविवार को जिला सतनामी समाज रायगढ़ की बैठक आहूत किया गया था जिसमे हमारे रायगढ़ के समस्त समाज के प्रमुख युवा साथी सभी लोग उपस्थित हुए जिसमे मुख्य विषय गिरौदपुरी धाम पर स्थित अमर गुफा धाम के ज्वेत खाम को असामाजिक तत्वों व्दारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसमे आरोपी की गिरफ्तारी हो गया है जिसमे समाज के लोगो के द्वारा गिरौदपुरी में महापंचायत का आयोजन किया गया था उस पर समाज संतुष्ठ नही है उस विषय में cbi सी बी आई जाँच के लिए ज्ञापन और शिवरीनारायण में हुए हमारे शांति के प्रतीक झंडा के साथ छेड़छाड़ से लगातार सतनामी समाज के आस्था को लेकर घटना पर पूरा सतनामी समाज आक्रोश है जिस विषय को लेकर सतनामी समाज रायगढ़ में आक्रोश रैली निकालकर ज्ञापन सौपा जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि 30 मई 2024 को सुबह 11 बजे से मिनिमाता चौक रायगढ़ से आक्रोश रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा।
इस बैठक में निम्न लोग उपस्थित रहे
हरिराम महिलाने ,बाबा द्वारका प्रसाद सोनी,परदेसी मिरी, जगत काकी आधार बघेल,रमा रानी आवडे,राधेश्याम रात्रे, लखेश्वर मिरी, रंजू संजय,बीपी घिल्ले, रामकिशन खट्टरजी,डॉ मुकेश भारती,विनोद महेश, नम्मू महेश,अजय भारद्वाज,अज्ञात मल्होत्रा,रामप्रसाद बंजारे,प्रदीप श्रृंगी,लक्ष्मण महिलाने,जीवन लाल जांगड़े,हरि टंडन,मुरलीधर बर्मन,अमरनाथ रात्रे,आकाश बंजारे,रत्नेश ओगरे पुसौर,चरण दास बघेल,संतराम बंजारे,पूनाराम लहरे,राजेश भारद्वाज,सोनु बंधन,सोनु जाटवर,पूना राम लहरे,सत्यनारायण भारद्वाज,अरुण बंजारे पुसौर,राकेश नारायण भारद्वाज खरसिया,पिंकल बघेल घरघोड़ा,सुरेन्द सोनवानी,सुधीर सोनी,रामनरेश रात्रे,शंकर भाष्कर,तारीख राम बघेल,चन्द्र प्रताप जांगड़े,बसन्त लहरे,सुनील सोनी,प्रमोद टंडन,विमल महंत,रामाधार,अजय,महेन्द,मुकेश वारे,गुलशन लहरे,सुनील महिलाने,आशीष टंडन,यादराम बंजारे,श्रावण महेश,उत्तम कुर्रे,जगत राम रात्रे,अनमोल बंजारे,योगेश बघेल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Latest news
उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...कारखाने के रोलि... जिले के किसानों को मिली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पाती...किसानों ने कहा कृषक उन्नति योजना से हमार... नशीली दवाओं के अवैध बिक्री पर लगातार हो कार्यवाही-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल.. गोयल ने कहा पकड़े गए नशी... बड़ेेहरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित...792 लोगों का हुआ नि:शुल्क उपचार