खरसिया के डूंमरभाटा गांव में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर संपन्न
खरसिया के डूंमरभाटा गांव में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर संपन्न
खरसिया। दिनांक 28 /5/ 2024 दिन मंगलवार को खरसिया ब्लॉक के डूमर भाटा ग्राम में रायपुर संचालक महोदय जी के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ मीरा भगत के मार्गदर्शन में शासकीय होम्योपैथिक औषधालय हालाहुली के डॉक्टर ईश्वर लाल पटेल होम्यो चिकित्सा अधिकारी द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेशनल प्रोग्राम के अंतर्गत अर्थराइटिस के बारे में ग्रामीण जनों को जोड़ों के दर्द सूजन बुखार के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी दी गई एवं खान-पान एवं शुद्ध जल का अधिक से अधिक उपयोग किए जाने पर जोर दिया गया। इस शिविर में लू से बचने के लिए धूप में खाली पेट न निकलने पानी हमेशा साथ रखें पीते रहे तथा शरीर में पानी कमी न होने दे धूप में निकलने के पूर्व तरल पदार्थ है जैसे आम का पनाह नींबू शक्कर नमक का घोल बनाकर अधिक से अधिक सेवन करें मिर्च मसाले युक्त बासी भोजन न करें बुखार आने पर सिर पर ठंडे पानी का पट्टी रखें धूप में अधिक न निकले जरूरी काम हो तो घर से निकले वह सीर में गमछा बांधकर निकलने की जानकारी दी गई।
उक्त शिविर में कुल 56 मरीज लाभान्वित हुए एवं 26 मरीज का बीपी जांच किया गया एवं आवश्यकता अनुसार होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण किया गया।
इस शिविर में रूपेश यादव औषधालय सेवक एवं भानु सिदार का योगदान दिया गया धन्यवाद