Uncategorized

रायगढ़ के केआईटी में होगी पूरे संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभाओं के डाक मतपत्रों की गणना

रायगढ़ के केआईटी में होगी पूरे संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभाओं के डाक मतपत्रों की गणना

डाक मतपत्रों की गणना के लिए पृथक से बनाया गया है गणन कक्ष

डाक मतपत्र की गिनती करने अधिकारी-कर्मचारियों की अलग से लगी ड्यूटी, दी गई ट्रेनिंग

रायगढ़, 28 मई 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु घोषित कार्यक्रम अनुसार आगामी 4 जून मंगलवार को मतगणना संबंधी कार्यवाही संपादित की जाएगी। इस क्रम में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 02-रायगढ़ अन्तर्गत डाक मतपत्रों के गणना हेतु पृथक से विशेष व्यवस्थाएँ की गई है। डाक मतपत्रों के गणना हेतु केआईटी गढ़उमरिया में पृथक से मतगणना हॉल तैयार किया गया है, जहां नियत टेबलों पर डाक मतपत्रों की गणना की जावेगी। प्रत्येक टेबल पर गणना संबंधी कार्य हेतु 01 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, 01 सुपरवाईजर, 02 गणना सहायक, 01 माईको आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 02 रायगढ़ अंतर्गत रायगढ़ जिले के 04 विधानसभा क्षेत्र, जशपुर जिले के 03 विधानसभा क्षेत्र तथा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का 01 विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित है अर्थात संसदीय सीट रायगढ़ अंतर्गत आने वाले 08 विधानसभा क्षेत्रों के डाक मतपत्रों की गिनती केआईटी गढ़उमरिया स्थित मतगणना हॉल में की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आज दिनांक तक रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 3647 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। जिनमें जशपुर जिले से 471, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से 1136 व रायगढ़ जिले से 924 डाक मतपत्र तथा ईटीपीबीएस से 1116 मतपत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें पूरे लोकसभा क्षेत्र में सुविधा केन्द्रों से प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या 2148, होम वोटिंग से प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या 283 तथा अनिवार्य सेवा के मतदाताओं द्वारा पोस्टल वोटिंग सेंटरों में डाले गये मतों की संख्या 100 है। इसके अतिरिक्त सेवा मतदाताओं को जारी किये गये ईटीपीबीस से डाक के माध्यम से प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या 1116 है अर्थात अब तक कुल 3647 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। ईटीपीबीएस प्रणाली से जारी डाक मतपत्रों की प्राप्ति मतगणना दिवस 4 जून 2024 को प्रात: 8 बजे के पूर्व तक की जाएगी। इसी क्रम में मतगणना संबंधी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन आज जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने मतगणना स्टॉफ को नियमों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य को सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Latest news
उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...कारखाने के रोलि... जिले के किसानों को मिली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पाती...किसानों ने कहा कृषक उन्नति योजना से हमार... नशीली दवाओं के अवैध बिक्री पर लगातार हो कार्यवाही-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल.. गोयल ने कहा पकड़े गए नशी... बड़ेेहरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित...792 लोगों का हुआ नि:शुल्क उपचार