Uncategorized
मतगणना को लेकर आवश्यक बैठक 31 मई को
रायगढ़, 30 मई 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतगणना 4 जून मंगलवार को मतगणना स्थल किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी गढ़उमरिया रायगढ़ में प्रात: 8 बजे से किया जाना है। मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी प्रदाय करने हेतु सर्व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल तथा सर्व अभ्यर्थियों की आवश्यक बैठक कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में 31 मई 2024 को सायं 4 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।