महापल्ली विद्यालय में मानव श्रृंखला बना दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश

महापल्ली विद्यालय में मानव श्रृंखला बना दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश
महापली । स्वामी आत्मानंद योजना अंतर्गत संचालित शासकीय हेमसुंदर गुप्ता उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य जे सुजाता के मार्गदर्शन व राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी रवि कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत निर्वाचन प्रतीक चिन्ह की आकृति में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया साथ ही साथ ही विद्यालय का प्रत्येक विद्यार्थी अपने ग्राम, अपने घर, वह अपने आसपास जितने भी नए मतदाता हैं जिनका मतदाता सूची में नाम जुड़वाना है उन्हें प्रेरित करने हेतु ,साथ ही सभी वयस्क मतदाताओं को शत प्रतिशत वोट करने हेतु प्रेरित करने के शपथ लिए । इस अभियान में अपनी शत प्रतिशत सहभागिता निभाते हुए विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों द्वारा 16 अगस्त को स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली वाली शपथ पत्र को अपने परिवार के समस्त वयस्क व्यक्तियों के समक्ष पढ़कर उनको शपथ दिलाते हुए उनके हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र प्रपत्र विद्यालय में व उच्च कार्यालय को प्रेषित किया गया था आज इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षको की उपस्थिति व सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ