Uncategorized

जनमानस के जीवन पर भगवान राम का प्रभाव – ओपी चौधरी

जनमानस के जीवन पर भगवान राम का प्रभाव :-ओपी चौधरी

150 वर्षो से जारी राम लीला में शामिल हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी

रायगढ़ । आम जनमानस का जीवन हम सबके आराध्य भगवान राम के जीवन से प्रेरणा हासिल करता है। भगवान राम के जीवन से जुड़ी कथाएं मानव जीवन को नैतिक बल प्रदान करती है उक्त बाते विधायक एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ प्रवास के दौरान ग्राम पुसौर में 150 वर्षो से आयोजित रामलीला के आयोजन के दौरान कही। इस दौरान मंत्री श्री ओपी ने कहा राम लीला में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य है। राम लीला के प्रति ग्राम वासियों के समर्पण की सराहना करते हुए विधायक रायगढ़ ने कहा वनवास स्वीकार करते हुए भगवान राम ने पिता की आज्ञा का मान रखा बल्कि 14 वर्षो वनवास के दौरान जंगलों में रहते हुए उन्होंने आदर्श के ऐसे मिथक स्थापित किए जो दशकों तक उन्हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रूप में स्थापित करते आए है।भगवान की पूजा अर्चना करते हुए उन्होंने भगवान राम से क्षेत्र वासियों की खुशहाली की प्रार्थना की । पुसौर क्षेत्र में 1 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी के निर्माण हेतु मंजूरी मिलने का जिक्र करते हुए कहा आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुनहरा करने के लिए शिक्षा आवश्यक है और इसके लिए सार्थक पहल आवश्यक है। मुझे विश्वास है कि भगवान राम से जुड़े सनातन संस्कारो के साथ साथ शिक्षा क्षेत्र वासियों के जीवन में बदलाव लाएगी।

Check Also
Close
Latest news
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने विकास कार्यों की समीक्षा, कहा समय-सीमा के साथ गुणवत्ता का रखें विशेष ध्या... तीन तालाबों सहित, रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में 18 करोड़ के निर्माण कार्यों की स्वीकृति..."सुग्घर रईगढ... पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई रायगढ़ जिले में पीएम आवासों का निर्माण मिशन मोड में जारी, वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवासों के पूरे प्... 14 जनवरी को मकर संक्राति/पोंगल पर रहेगा स्थानीय अवकाश...कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने रायगढ़ जिले में त... वाहन चेकिंग दौरान चक्रधरनगर पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 7.220 किलो गांजा बरामद रायगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन का गठनमहावीर अग्रवाल संरक्षक, सहज अग्रवाल अध्यक्ष व विकास श्रीवास महास... कुरकूट नदी पर पुल निर्माण हेतु वित्त विभाग से मिली 14 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति...विधायक ओपी चौधरी द्... प्रभतेज बने बीसीसीआई कोषाध्यक्षछ.ग. क्रिकेट के स्वर्णिम युग की शुरूआत गत 5 सालों से कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी और क्षुद्र राजनीति का शिकार रहा रायगढ़ नगर पालिक निगम - जि...