वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्राची को दिए यूपीएससी तैयारी के टिप्स ,दिए आईएएस बनने के आशीष
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्राची को दिए यूपीएससी तैयारी के टिप्स ,दिए आईएएस बनने के आशीष
रायगढ़ । सूबे के वित्तमंत्री एवम रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी दिनांक 30 मई को रात्रि करीब 9 बजे नगर पंचायत पुसौर पहुंचे और यहां पुरातन समय से चले आ रहे रामलीला नाट्य मंचन के अंतिम रात्रि में शामिल हुए। इसके बाद ओपी चौधरी ने पुसौर गौंटिया परिवार के श्री रोहित गुप्ता बूढ़ा गौंटिया से मिलने घर पहुंचे ।यहां पर आपने शशि भूषण गुप्ता की पुत्री कुमारी प्राची से मुलाकात की उसके पढ़ाई का हाल चाल जाना ।कुमारी प्राची एक मेघावी छात्रा है ,उसने मैथ्स में 12 वी में 85% अंक अर्जित किया है। वित्तमंत्री ने प्राची को यूपीएससी की तैयारी के टिप्स बताए । सर्विसेज एग्जाम किस तरह से फाइट करें इसकी जानकारी दी। यू ट्यूब चैनल के माध्यम से किस तरह तैयारी करें इसकी जानकारी के साथ साथ CUET परीक्षा फाइट कर ग्रेजुएशन के लिए मार्गदर्शन किया । उन्होंने आईएएस बनने के लिए आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। ओपी चौधरी जी यूथ आइकन माने जाते है, जहां भी दौरा हो युवा को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने उन्हे मार्गदर्शन करने के इन्ही गुणो के कारण काफी लोकप्रिय हैं।