Uncategorized

भीषण गर्मी में उद्योग कर्मियों व श्रमिकों के राहत हेतु जरूरी व्यवस्थाएं करने सभी उद्योग प्रबंधन को कलेक्टर श्री गोयल ने दिए सख्त निर्देश

भीषण गर्मी में उद्योग कर्मियों व श्रमिकों के राहत हेतु जरूरी व्यवस्थाएं करने सभी उद्योग प्रबंधन को कलेक्टर श्री गोयल ने दिए सख्त निर्देश

हीट वेव को देखते उद्योगों में 11 से 3 बजे तक लोडिंग अनलोडिंग और परिवहन न करने के दिए गए निर्देश

उद्योगों से लगातार ली जा रही रिपोर्टिंग, अधिकारियों को निरीक्षण कर सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश

रायगढ़, 31 मई 2024/ जिले में संचालित उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के लिए भीषण गर्मी व राहत के लिए जरूरी व्यवस्थाएं मुहैय्या कराने को लेकर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने सभी उद्योग प्रबंधन को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। उद्योग कर्मियों व मजदूरों के साथ ट्रांसपोर्टिंग में लगे ट्रक ड्राइवर, खलासी, हमाल के लिए छायायुक्त बैठने की जगह, पीने का पानी, ओआरएस, कूलर इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी एसडीएम के साथ इंडस्ट्रियल सेफ्टी ऑफिसर, खनिज और पर्यावरण अधिकारी को उद्योगों में इन सारी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। जहां लापरवाही मिले वहां कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सुबह 11 बजे से 3 बजे तक जब तापमान अधिक होता है ऐसे में श्रमिकों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए कोल और फ्लाईऐश के लोडिंग, अनलोडिंग और परिवहन न करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। उद्योगों से श्रमिकों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की लगातार रिपोर्टिंग ली जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों को भी निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश के पश्चात जिले में संचालित उद्योगों द्वारा श्रमिकों के गर्मी से राहत के लिए जरूरी व्यवस्थाएं मुहैय्या कराई जा रही हैं। पीने के ठंडे पानी के साथ भोजन और विश्राम वाली जगहों पर टेंट और छाया की व्यवस्था की गई है। कूलर और वाटर कूलर लगाए गए हैं। मटके रखे गए हैं। श्रमिकों के क्वार्टर में भी कूलर की व्यवस्था की गई है। लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

Check Also
Close
Latest news
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने विकास कार्यों की समीक्षा, कहा समय-सीमा के साथ गुणवत्ता का रखें विशेष ध्या... तीन तालाबों सहित, रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में 18 करोड़ के निर्माण कार्यों की स्वीकृति..."सुग्घर रईगढ... पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई रायगढ़ जिले में पीएम आवासों का निर्माण मिशन मोड में जारी, वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवासों के पूरे प्... 14 जनवरी को मकर संक्राति/पोंगल पर रहेगा स्थानीय अवकाश...कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने रायगढ़ जिले में त... वाहन चेकिंग दौरान चक्रधरनगर पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 7.220 किलो गांजा बरामद रायगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन का गठनमहावीर अग्रवाल संरक्षक, सहज अग्रवाल अध्यक्ष व विकास श्रीवास महास... कुरकूट नदी पर पुल निर्माण हेतु वित्त विभाग से मिली 14 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति...विधायक ओपी चौधरी द्... प्रभतेज बने बीसीसीआई कोषाध्यक्षछ.ग. क्रिकेट के स्वर्णिम युग की शुरूआत गत 5 सालों से कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी और क्षुद्र राजनीति का शिकार रहा रायगढ़ नगर पालिक निगम - जि...