विकास कार्यों की सौगात

एमआईसी की दूसरी बैठक में 710 करोड़ रुपए से ज्यादा विकास के कार्यों को दी गई स्वीकृति, टैक्स पर नहीं होगी बढ़ोतरी… कहीं पर भी मुर्गा, मटन, मछली बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई


रायगढ़। महापौर जीवर्धन चौहान की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की दूसरी बैठक हुई। इसमें शहर विकास के 710 करोड रुपए से ज्यादा के कार्यों को सौर सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। इसी तरह आने वाले वित्तीय वर्ष में निगम के अंतर्गत निवासियों को सुविधा देते हुए किसी भी तरह के टैक्स में बढ़ोतरी नहीं करने का निर्णय महापौर सहित एमआईसी के सदस्यों ने ली।
बैठक दोपहर 12:00 से शुरू हुई। सबसे पहले नगर पालिका निगम रायगढ़ के अर्थ वर्ष 2025 26 के लिए तैयार बजट को स्वीकृत करते हुए परिषद में रखने की मंजूरी दी गई। इसके बाद दूसरे एजेंट पर सर्वसम्मति से संपत्ति कर को विगत वर्षों की भांति यथावत रखने का निर्णय लिया गया। इसके बाद आवारा कुत्तों का बधियाकारण संबंधित एजेंडा पर चर्चा की गई। इसमें सभी सदस्यों ने आवारा कुत्तों से आमजन को परेशानी एवं काटने से रेबीज फैलने पर की बात कही गई। इसके उपरांत सभी 48 वार्ड के आवारा कुत्तों बधियाकारण करने एवं एंटी रेबीज टीकाकरण करने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह सोनूमुंडा बस्ती से ट्रांसपोर्ट नगर मुख्य मार्ग तक बीटी सड़क निर्माण कार्य को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। शहर के सभी 48 वार्डों में सफाई कार्य की समीक्षा पूर्व में की गई थी। इसमें हाथ ठेला, ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी बाबकट मशीन, ट्रैक्टर ऑपरेटिंग मशीन, रिक्शा आदि सामग्री खरीददारी करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह लोककर्म विभाग, सामान्य प्रशासन एवं पर परिसंपत्ति रखरखाव के लिए कुशल एवं अकुशल श्रमिकों के लिए स्वीकृति दी। एजेंडा क्रमांक सात में विस्तार से सिटी डेवलपमेंट प्लांट को रखा गया था। इसमें विभिन्न स्थानों मुख्य मार्गो के सड़क चौड़ीकरण, कैनाल सड़क निर्माण, नए सड़क निर्माण, अंडरपास, पानी निकासी के लिए नाला निर्माण, सोलर सिस्टम, ट्रांसफार्मर, अंडरग्राउंड केबलिंग, ट्यूबलर पोल न्यू रोड, तालाबों के सौंदर्यकरण एवं सवारने, मल्टी पर्पस इनडोर स्पोर्ट कंपलेक्स, रीडिवेलपमेंट का सब्जी मार्केट, दुकान, कैफेटेरिया, रीडेवलपमेंट केवड़ाबाड़ी सब्जी मार्केट, ट्रांसपोर्ट नगर में आवश्यकता अनुसार कार्य, सिटी बस डिपो का निर्माण, रिनोवेशन कार्य, पर्याप्त जल आपूर्ति के लिए कार्य, होलसेल मार्केट का निर्माण, ऑडिटोरियम निर्माण सहित 96 कार्यों के लिए 710 करोड़ से ज्यादा के कार्यों को सर्वसम्मति स्वीकृति दी गई। रामलीला मैदान में पब्लिक सीटिंग एरिया में शेड निर्माण कार्य की पुष्टि की गई। इसी तरह सराईभद्दर तालाब सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण कार्य को स्वीकृत किया गया। एजेंडा से संबंधित एम आई सी सदस्यों के द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर उपायुक्त श्री सुतीक्ष्ण यादव एवं कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया ने दिए। बैठक में एम आई के सदस्य श्री सुरेश गोयल, श्री पंकज कंकरवाल, श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री अशोक कुमार यादव, श्री मुक्तिनाथ प्रसाद, श्रीमती त्रिवेदी डहरे, श्री अमित शर्मा, श्री आनंद भगत सहित निगम के सभी विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कहीं पर भी नॉनवेज बिक्री करने पर होगी सख्त कार्रवाई
बैठक के दौरान शहर के चिन्हांकित मुर्गा मटन मछली एवं अन्य नॉनवेज के लिए निर्धारित स्थलों की जानकारी ली गई। इस दौरान चिन्हांकित स्थलों के अलावा शहर के विभिन्न जगह पर नॉनवेज बेचने की बातें सामने आई, जिस पर महापौर श्री चौहान ने निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं अधिकारियों को मुनादी कराकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

विशेष सम्मेलन की बैठक 1 अप्रैल को
निगम की विशेष सम्मेलन बैठक 1 अप्रैल 2025 दिनांक मंगलवार की सुबह 11 बजे से निगम सभाकक्ष में आयोजित होगी। विशेष सम्मेलन में नगर निगम अंतर्गत आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए बजट सहित अन्य एजेंडा पर चर्चा की जाएगी।

Latest news
दुष्कर्म की रिपोर्ट पर महिला थाना रायगढ़ की त्वरित कार्रवाई, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल नाबालिग बालिका को भगा कर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार ,जूटमिल पुलिस की कार्यवाही तमनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पालीघाट में वाहन चेकिंग दौरान सात भारी वाहनों से अवैध आयरन पत्थर जब्त सुशासन तिहार: अब समाधान की हो रही होम डिलीवरी,गांवों में आधार कार्ड बनाने पहुंच रही टीम...घर पहुंचाक... लूट-डकैती मामलों की बेहतर विवेचना को लेकर पुलिसकर्मियों की विशेष कार्यशाला ट्रैफिक जवान राजेश गुप्ता की सड़क दुर्घटना में मौत ,कोलता समाज के लिए अपूर्णीय क्षति ,संभागीय अध्यक्... सुशासन तिहार:आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण, सुन्दरलाल उरांव तथा श्रीमती अनीता बाई के आवेदन पर तत्... जिंदल पावर प्लांट के गारे पेलमा माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान हुई दुर्घटना,एक व्यक्ति की हुई मृत्यु,... हाईवा चोरी की कोशिश नाकाम, पुसौर पुलिस ने वाहन जब्त कर ड्राइवर को भेजा रिमांड पर.....रायगढ़, 18 अप्रै... पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को कापू पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल