छत्तीसगढ़रायगढ़

कटे हुए हाथो से राज केश्वर राजवंशी मोदी के प्रधान मंत्री बनने की खुशी में बांट रहे निशुल्क मुर्रा

कटे हुए हाथो से राज केश्वर राजवंशी मोदी के प्रधान मंत्री बनने की खुशी में बांट रहे निशुल्क मुर्रा

रायगढ़।  ढाई दशक पहले एक दुर्घटना में हाथ गंवाने वाले राज केश्वर राजवंशी सोनी मुर्रा वाले आज मोदी के तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने की खुशी में शहर वासियों को निःशुल्क मुर्रा खिला रहे है। दुर्घटना में सोनी का हाथ कट गया था लेकिन उन्होंने हिम्मत नही हारी और पांच सदस्यों वाले इस परिवार ने कभी अपने आंसू लोगो को नहीं दिखाए और जीवन के संघर्ष का सफर स्वयं तय करने का निर्णय लिया। मोदी जी का व्यक्तित्व एक आम आदमी को भी किस तरह प्रभावित कर सकता है सोनी मुर्रा वाला इसकी बानगी है । कर्ज लेकर अपने बेटे पढ़ने हेतु भिलाई भेजने वाले सोनी आज निः शुल्क मुर्रा सिर्फ इसलिए खिला रहे है क्योंकि मोदी जी राजनीति के जरिए देशवासियों की सेवा कर रहे है।ढाई दशक से रोजाना शाम मुर्रा बेचने का काम करने वाले सोनी जी का यह मानना है कि मोदी जी ही देश को तरक्की की राह में ले जा सकते है। उनकी दुकान में आने वाले ग्राहक भी मोदी जी एवम ओपी चौधरी के व्यक्तित्व में बारे में चर्चा करते है यह सब सुनकर उन्हें अच्छा लगता है। ओपी चौधरी जी ने बहुत मुश्किल से पढ़ाई की ओर कलेक्टर बने है और वे हमेशा युवाओं को पढ़ने में लिए बोलते है उनके बेटे और बेटी भी मोदी और ओपी से बहुत प्रभावित रहते है इसलिए उन्होंने आज मुर्रा निशुल्क खिलाने का स्वत निर्णय लिया है। मोदी जी को प्रधान मंत्री बनाने के लिए राधेश्याम राठिया को शहर वासियों ने भरपूर सहयोग किया है इसलिए मोदी जी प्रधान मंत्री बने है । इस खुशी में वे मुर्रा खिला रहे है।

Latest news
नियमानुसार हो सड़क निर्माण गुणवत्ता की जांच दुर्गा पंडाल मारपीट मामले के तीन फरार आरोपियों को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल दीपावली त्यौहार के दौरान आगजनी की दुर्घटना से बचने के लिये क्या करें, क्या न करें पटाखा दुकानों के संचालन को लेकर एडवाइजरी जारी नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित कार्यक्रम जारी...दावा-आपत्ति प्रा... पुलिस स्मृति दिवस : कर्तव्य परायण में शहीद हुए जवानों को स्मरण कर अर्पित की गई श्रद्धांजलि पीएमश्री नटवर स्कूल के छात्र दिनेश खूंटे ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले को किया गौरवान्वित देश का भविष्य साक्षरता और शिक्षा द्वारा रखी गई मजबूत नींव पर निर्भर है...बच्चों को नियमित स्कूल भेजन... महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों का वित्तीय समावेशन एवं सुकन्या समृद्धि योजना के खाता खोलने हेतु लगा... सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले छाल तहसील कार्यालय घेराव की तैयारी ,बैठक में लिए गए निर्णय ...