छत्तीसगढ़रायगढ़

मोदी जी ने कभी चाय बेची थी इसलिए चाय निःशुल्क बांट रहा लाला चाय वाला

मोदी जी ने कभी चाय बेची थी इसलिए चाय निःशुल्क बांट रहा लाला चाय वाला

रायगढ़ ।राधेश्याम राठिया की बड़ी जीत के साथ साथ मोदी जी के तीसरी बार प्रधान प्रधान मंत्री बनने की खुशी में आज स्टेशन चौक के समीप लाला चाय वाले के द्वारा निःशुल्क चाय नाश्ता का वितरण किया जा रहा है। लाला चाय वाले कहते है कि मोदी जी ने भी प्रधान मंत्री बनने के पहले चाय बेची थी और अब गरीब का बेटा तीसरी बार प्रधान मंत्री बन रहा है इस खुशी में उन्होंने आज निः शुल्क चाय नाश्ते के वितरण का निर्णय लिया है। रायगढ़ के सांसद बहुत वोटो से जीते है लाला चाय की दुकान राजनैतिक चर्चाओं का अड्डा माना जाता है यहां सभी राजनैतिक दल से जुड़े नेता कार्यकर्ता मीडिया अधिकारी कर्मचारी रोजाना सुबह शाम आते है और राजनैतिक विषयों पर खुलकर चर्चा होती है। लाला को आज पैसे देने पर वे आज ग्राहकों को बोल रहे है कि आज फ्री है क्योंकि मोदी जी फिर से प्रधान मंत्री बन रहे है यह बोलते हुए लाला के चेहरे में खुशी झलक रही है। मोदी जी के तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने की संभावना के सवाल पर लाला कहते है कि सभी लोग बोल रहे है कि वे ही प्रधान मंत्री बनेंगे इसलिए मैंने मान लिया मैं टीवी नही देखता मोबाइल नही देखता लेकिन मोदी जी से प्यार करता हूं। भाजपा की सीट कम आने के सवाल पर लाला कहते है कि मोदी जी का स्थान दिल में कम नही हुआ है।

Latest news
नियमानुसार हो सड़क निर्माण गुणवत्ता की जांच दुर्गा पंडाल मारपीट मामले के तीन फरार आरोपियों को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल दीपावली त्यौहार के दौरान आगजनी की दुर्घटना से बचने के लिये क्या करें, क्या न करें पटाखा दुकानों के संचालन को लेकर एडवाइजरी जारी नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित कार्यक्रम जारी...दावा-आपत्ति प्रा... पुलिस स्मृति दिवस : कर्तव्य परायण में शहीद हुए जवानों को स्मरण कर अर्पित की गई श्रद्धांजलि पीएमश्री नटवर स्कूल के छात्र दिनेश खूंटे ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले को किया गौरवान्वित देश का भविष्य साक्षरता और शिक्षा द्वारा रखी गई मजबूत नींव पर निर्भर है...बच्चों को नियमित स्कूल भेजन... महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों का वित्तीय समावेशन एवं सुकन्या समृद्धि योजना के खाता खोलने हेतु लगा... सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले छाल तहसील कार्यालय घेराव की तैयारी ,बैठक में लिए गए निर्णय ...