छत्तीसगढ़रायगढ़

कमिश्नर चंद्रवंशी ने जेल परिसर के सामने मिनीमाता चौक से पंजरीप्लांट केलो पुल तक किया निरीक्षण, सड़क निर्माण करें जल्द शुरू, पानी निकासी के लिए बनाएं नाली

सड़क निर्माण करें जल्द शुरू, पानी निकासी के लिए बनाएं नाली


कमिश्नर  चंद्रवंशी ने जेल परिसर के सामने मिनीमाता चौक से पंजरीप्लांट केलो पुल तक किया निरीक्षण

रायगढ़। शुक्रवार की दोपहर निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने मिनीमाता चौक से पंजीरी प्लांट केलो पुल तक निरीक्षण किया। इस दौरान ठेकेदार को सड़क निर्माण जल्द शुरू करने और पानी निकासी के लिए नाली बनाने और अंडरग्राउंड नाली व कलवर्ट की सफाई करने के निर्देश दिए।
जेल परिसर के सामने स्थित मिनीमाता चौक से पंजरीप्लांट केलो नदी पुल तक की सड़क खराब स्थिति में है। क्षेत्र के लोगों द्वारा सड़क निर्माण को लेकर पूर्व में मांग की गई थी। इसपर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में सड़क निर्माण को लेकर टेंडर भी किया जा चुका है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सड़क निर्माण के लिए जेल परिसर के सामने स्थित मिनीमाता चौक से केलो तक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मजबूती से सड़क निर्माण हो इसके लिए कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया और ठेकेदार से चर्चा की। चर्चा के दौरान सड़क निर्माण के लिए पहले सड़क को एक लेयर तक उखाड़ कर उसमें डब्लूएमएम एवं अन्य से बेस बनाने और फिर उसके बाद डामरीकृत सड़क निर्माण करने की बात कही गई। ठेकेदार ने बताया कि पहले सड़क की मजबूती के लिए पूर्ण गुणवत्ता एवं मजबूती के साथ बेस बनाया जाएगा। इसके बाद ही डामरीकृत करने से सड़क टिकाऊ रहेगा। इस दौरान कमिश्नर की चंद्रवंशी ने सड़क निर्माण के पूर्व बेस बनाने का कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इसी तरह जेल परिसर के सामने अंडरग्राउंड नाली, कलवर्ट से पानी निकासी नहीं होने और सड़क के किनारे बने स्थित नाली बाधित होने के कारण नाली का पानी सड़क में बहने की बात वहां के व्यवसायियों ने कही। इस पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सफाई दरोगा श्री अरविंद द्विवेदी को अंडरग्राउंड नाली, कलवर्ट की सफाई करते हुए सड़क किनारे के नाली को खोदने, उसकी सफाई करने और अंतिम में पानी निकासी के लिए सड़क के उस पार रेलवे द्वारा बनाए गए नाले में उसे जोड़ने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने पानी निकासी के लिए नाली बनाने, अंडरग्राउंड नाली एवं कलवर्ट की सफाई एक दो दिनों में पूर्ण करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता श्री दिलीप उरांव, सफाई विभाग के कर्मचारी, ठेकेदार उपस्थित थे।

Latest news
नियमानुसार हो सड़क निर्माण गुणवत्ता की जांच दुर्गा पंडाल मारपीट मामले के तीन फरार आरोपियों को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल दीपावली त्यौहार के दौरान आगजनी की दुर्घटना से बचने के लिये क्या करें, क्या न करें पटाखा दुकानों के संचालन को लेकर एडवाइजरी जारी नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित कार्यक्रम जारी...दावा-आपत्ति प्रा... पुलिस स्मृति दिवस : कर्तव्य परायण में शहीद हुए जवानों को स्मरण कर अर्पित की गई श्रद्धांजलि पीएमश्री नटवर स्कूल के छात्र दिनेश खूंटे ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले को किया गौरवान्वित देश का भविष्य साक्षरता और शिक्षा द्वारा रखी गई मजबूत नींव पर निर्भर है...बच्चों को नियमित स्कूल भेजन... महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों का वित्तीय समावेशन एवं सुकन्या समृद्धि योजना के खाता खोलने हेतु लगा... सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले छाल तहसील कार्यालय घेराव की तैयारी ,बैठक में लिए गए निर्णय ...