रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में रायगढ़ यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना को रोकने हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इंड् सिनर्जी लिमिटेड महापल्ली के सौजन्य से हेलमेट मुहैया कराई गई है। 10 जून से यह अभियान चालू की गई है जो लगातार चलेगी । कल 40 लोगों को और आज 80 लोगों को चालान काट कर हेलमेट पहनाई गई। रायगढ़ जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लग सकेगी । सहायक उप निरीक्षक यातायात उमा शंकर नायक ,सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल ,यातायात थाना के सिपाहियो के साथ महापल्ली रायगढ़ के बीच मन कामेश्वर मंदिर के पास पंडरीपानी में सड़क पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया।और मोटर साइकिल चालको को 500 रुपए चालान के साथ हेलमेट मुहैया कराई गई। इस अवसर पर इंड सिनर्जी लिमिटेड के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।