रायगढ़

आदेश पारित होने के पश्चात प्राथमिकता से करें अभिलेख दुरूस्ती का कार्य -कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

कार्ययोजना बना कर स्कूल व कॉलेज के छात्रों के आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र करें तैयार

लंबित आवेदनों का करें त्वरित निराकरण

कलेक्टर श्री गोयल ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

रायगढ़, 14 जून 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अविवादित, विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन जैसे विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि अवार्ड पारित होने के पश्चात रिकॉर्ड दुरुस्ती का कार्य प्राथमिकता से करें। इसमें किसी प्रकार की लेट-लतीफी नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने सभी तहसीलवार सीमांकन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी दिनों में सीमांकन का कार्य नहीं किया जा सकता। अत: सभी राजस्व अधिकारी अपने राजस्व अमले को गिरदावरी का ट्रेनिंग प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अविवादित, विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन जैसे राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने तथा लंबित प्रकरण के उचित कारण उल्लेखित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने डायवर्सन, ई-कोर्ट, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरूस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति, सड़क दुर्घटना, आरबीसी 6-4, भू-अर्जन जैसे विभिन्न लंबित प्रकरणों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। कलेक्टर श्री गोयल ने तहसीलवार डायवर्सन भू-भाटक वसूली की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को भू-भाटक वसूली के कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। इस दौरान भू-अर्जन प्रकरणों के मुआवजा भुगतान की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आरबीसी 6-4 के प्रकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि जनहानि के सभी प्रकरण निर्धारित तिथि में तहसील कार्यालय में पहुंचने चाहिए। आगामी बारिश के दिनों में सर्पदंश प्रकरण सामने आते है। अत: सर्पदंश के रोकथाम हेतु लोगों को जागरुक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने फसल क्षति के आबंटित राशि के भुगतान के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने स्वामित्व योजना की जानकारी लेते हुए आबादी ग्राम सर्वे की जानकारी भी ली।
कलेक्टर श्री गोयल ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। इसके लिए उन्होंने न्यायालयीन दिवस निर्धारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने ज्ञात, अज्ञात वाहन दुर्घटना की जानकारी लेते हुए मुआवजा वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी राजस्व अधिकारियों को उनके अनुभाग के विभिन्न क्षेत्रों में बन रहे अवैध निर्माण पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को अनुविभाग स्तर पर बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यों के प्रगति की बेहतर मॉनिटरिंग की जा सके।
बैठक में एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्कूली बच्चों के साथ कॉलेज के विद्यार्थियों के आय, जाति, निवास बनाने हेतु बनाए कार्य योजना
कलेक्टर श्री गोयल ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को कहा कि आगामी दिनों में स्कूल खुल जाएंगे। उन्होंने इस सत्र के शाला प्रवेशोत्सव के लिए बीईओ से समन्वय कर शाला प्रवेश उत्सव की गरिमामय तैयारियां सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम को पूर्व की भांति आय, जाति, निवास बनाने हेतु अभियान चलाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की स्कूली बच्चों के साथ कॉलेज के विद्यार्थियों का प्राथमिकता से आय, जाति एवं निवास बनाया जाए।

Latest news
पंचायत निर्वाचन 2024-25...आरक्षण प्रक्रिया हेतु प्रशिक्षण व ड्राई रन का हुआ आयोजन पंजीकृत श्रमिक 31 दिसम्बर तक कराये अपना पंजीयन नवीनीकरण वीर बाल दिवस...स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त बच्चों ... आयुष्मान वय वंदना योजना का कार्ड बनाने जिले में चल रहा अभियान...70 वर्ष या अधिक उम्र के हर वृद्धजन क... गले में स्वर यंत्र कैंसर से पीडि़त सुशील मुण्डा की ऑपरेशन के बाद लौटी आवाज...रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में... महतारी वंदन योजना : श्रीमती करूणा की बेटी के सुरक्षित भविष्य के साथ शिक्षा की राह हुई आसान...सीमित आ... नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण के बाद चुनाव के लिए दावेदारों की लगी लंबी फेहरिस्त ..वार्ड नंबर 26 से ... सिक्ख समाज द्वारा चार साहेबजादो की शहीदी को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न सहकार से समृद्धि योजना: नवीन पंजीकृत समितियों के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण...पंजीयन प्रमाण पत्र,... सुशासन सप्ताह: राजस्व शिविर में दिव्यांग दलित राम राठिया के राजस्व प्रकरण का तत्काल हुआ निराकरण