रायगढ़, 18 जून 2024/ छ.ग. शासन, पर्यटन विभाग के अधीन संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलाजी एण्ड अप्लाइड न्यूट्रीशन, रायपुर द्वारा बीएससी डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 12वीं उत्तीर्ण छात्रों (आयु सीमा में बंधन नहीं) को प्रवेश दिया जाएगा। उत्तीर्ण छात्रों को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए इच्छुक आवेदक दिनांक 27 जून 2024 तक सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय, रायगढ़ के ई-मेल dsda-raigarh@cg.gov.in एवं इस कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में जिले के प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदकों को मेरिट के आधार पर एजुकेशन लोन दिलाया जायेगा। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन फॉर्म हेतु जिले की वेबसाइट www.raigarh.gov.inएवं इस कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
बीएससी (हॉस्पिटलिटी एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन)जिसकी कोर्स अवधि 3 वर्ष होगी। इसी तरह डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस तथा डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग आपरेशन के लिए कोर्स अवधिा 18-18 महीने की होगी। जिसके लिए आवेदक को 12 वीं उत्तीर्ण होना होगा। आयु सीमा में बंधन नहीं है। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदकों को मेरिट के आधार पर एजुकेशन लोन दिलाया जाएगा।