छत्तीसगढ़रायगढ़

होटल मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स में प्रवेश हेतु 27 जून तक मंगाये गये आवेदन

रायगढ़, 18 जून 2024/ छ.ग. शासन, पर्यटन विभाग के अधीन संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलाजी एण्ड अप्लाइड न्यूट्रीशन, रायपुर द्वारा बीएससी डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 12वीं उत्तीर्ण छात्रों (आयु सीमा में बंधन नहीं) को प्रवेश दिया जाएगा। उत्तीर्ण छात्रों को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए इच्छुक आवेदक दिनांक 27 जून 2024 तक सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय, रायगढ़ के ई-मेल dsda-raigarh@cg.gov.in एवं इस कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में जिले के प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदकों को मेरिट के आधार पर एजुकेशन लोन दिलाया जायेगा। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन फॉर्म हेतु जिले की वेबसाइट www.raigarh.gov.inएवं इस कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
बीएससी (हॉस्पिटलिटी एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन)जिसकी कोर्स अवधि 3 वर्ष होगी। इसी तरह डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस तथा डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग आपरेशन के लिए कोर्स अवधिा 18-18 महीने की होगी। जिसके लिए आवेदक को 12 वीं उत्तीर्ण होना होगा। आयु सीमा में बंधन नहीं है। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदकों को मेरिट के आधार पर एजुकेशन लोन दिलाया जाएगा।

Latest news
रायगढ़  जनपद के विभिन्न ग्रामों में मनाया गया आवास दिवस...आवास स्वीकृत होने पर हितग्राहियों ने शासन ... वित्त मंत्री ओपी की पहल से दिसंबर में रायगढ़ में होगी अग्निवीर भर्ती रैली...रायगढ़ स्टेडियम में 4 से... मारपीट मामले के दो आरोपियों को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल पदोन्नति: रायगढ़ के 17 आरक्षक हुए प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत, एसपी ने बांह पर फीती लगाकर दी शुभक... एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन रूडूकेला में अलसी फसल हेतु आदान सामग्री वितरित रेडक्रॉस रायगढ़ के जिला प्रबंध समिति का हुआ गठन..कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने नवनिर्वाचित सदस्यों... लोइंग धान खरीदी केंद्र में नहीं सुधरी व्यवस्था , प्रबंधक ने किया ज्वाइन तो आपरेटर ने किया रिजाइन मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के तीन नए कोर्स क... अवैध शराब पर कार्रवाई : टीआई चक्रधरनगर ने महिला समिति के साथ ग्राम महापल्ली के कई घरों में की अवैध श...