शिक्षा विभाग
समावेशी शिक्षा अंतर्गत स्पेशल एजुकेटर पद के लिए 18 सितम्बर तक मंगाए गए आवेदन

रायगढ़, 30 अगस्त 2024/ कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा, रायगढ़ छत्तीसगढ़ के द्वारा समावेशी शिक्षा अंतर्गत स्पेशल एजुकेटर के पद के लिए 18 सितम्बर 2024 तक आवेदन मंगाए गए है। विज्ञापित किये गये 02 पदों में से अनुसूचित जनजाति वर्ग मुक्त के लिये 01 पद एवं अनुसूचित जनजाति महिला के लिए 01 पद शामिल है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रायगढ़ जिले के वेबसाइट www.raigarh.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। आवेदन पत्र का प्रारूप भी आवेदक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।