ओ. पी. जिंदल विश्वविद्यालय द्वारा कैरियर काउंसलिंग का आयोजन हेमसुंदर गुप्त विद्यालय महापल्ली में संपन्न
रायगढ़ ।आज ओ पी जिँदल विश्विद्यालय रायगढ द्वारा रायगढ़ पूर्वांचल के विभिन्न स्कूलो के बारहवीँ के छात्र छात्राओ हेतु कैरियर काउँसलिग सत्र आयोजन हेमसुन्दर गुप्त शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय महापल्ली में किया गया। जिसमे लगभग 85 छात्र छात्राये लाभान्वित हुये। उनके द्वारा बताया गया कि कैसे लक्ष्य का चुनाव करे। कौन से ऐसे क्षेत्र है, जिनमे उन्हें अवसर अधिकाधिक मिलेगे, और कैसे वो अपने लक्ष्य के करीब पहुचेगे।विद्याथियों ने अपने भविष्य में किस विषय या क्षेत्र मे वो आगे बढे, के सवाल भी साझा किये।साथ ही ओ पी जिंदल विश्वविद्यालय को हाल ही में मिले नेक A Grade की जानकारी दी गई।इसके पहले भी इस विश्वविद्यालय द्वारा घरघोडा़, धरमजयगढ़, खरसिया, सरिया मे भी ऐसे आयोजन किया गया था।इस कैरियर काउंसलिंग मे मुख्य उपस्थिति डाँ गिरीश चन्द सर, डीन स्कूल आँफ साइंस, डाँ कविता पटेल , डाँ दीप्ति शुक्ला, डाँ देबास्मिता समल, थे।