रायगढ़

व्यय प्रेक्षक  सेंथिल कुमार बी की उपस्थिति में हुई व्यय लेखा समाधान बैठक…02-रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत सभी अभ्यर्थीगण/प्रतिनिधि हुए सम्मिलित

रायगढ़, 30 जून 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यय प्रेक्षक श्री सेंथिल कुमार बी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में व्यय लेखा समाधान की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी लेखा श्रीमती ऋषा ठाकुर, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री बसंत गुलेरी एवं राजनीतिक अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।
व्यय प्रेक्षक श्री सेंथिल कुमार बी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लेखा समाधान बैठक आयोजित की जाती है, ताकि राजनीतिक दलों के व्यय का संधारण कर मिलान किया जा सके। इसके साथ ही विसंगति पर संबंधित राजनीतिक दल के अभ्यर्थी एवं प्रतिनिधि अपनी बात रख सके। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि निर्वाचन का कार्य बेहतर तरीके से संपन्न हुआ, आप सभी ने बेहतर कार्य एवं सहयोग प्रदान किया।
अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने व्यय संधारण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन व्यय लेखा संधारण आवश्यक है। निर्वाचन परिणाम की घोषणा के 30 दिवस के भीतर सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में निर्वाचन व्यय लेखा जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। नियत समयावधि में निर्वाचन व्यय लेखा नहीं प्रस्तुत नहीं करने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थी को आगामी 03 वर्ष के लिए निर्वाचन लडऩे के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है। उन्होंने शेष अभ्यर्थियों को अपने व्यय लेखा संधारण से संबंधित कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की दिक्कत होने पर व्यय लेखा टीम से आवश्यक जानकारी ले सकते है।
संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती ऋषा ठाकुर ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों द्वारा सदैव सहयोग प्रदान किया गया। अभ्यर्थियों के व्यय लेखा रजिस्टर का शेडो रजिस्टर से मिलान किया गया है। 13 में से 12 अभ्यर्थियों के व्यय लेखा प्राप्त हो चुके है, शेष अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों को व्यय लेखा प्रस्तुत करने को कहा गया, ताकि संधारण की प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण किया जा सके।
इस अवसर पर श्री प्रदीप, श्री अलबर्ट मिंज, श्री इंनोसेंट कुजूर, श्री उदय कुमार राठिया, श्री सुभाष पाण्डेय, श्री अभय कुमार एक्का एवं श्री गोवर्धन राठिया उपस्थित रहे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2024 देखिए लाइव ...महुआ संवाद पर अवैध महुआ शराब बिक्री सूचना पर तमनार पुलिस की कार्रवाई : 12 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार गुम किशोर बालिका दस्तयाब : बालिका को भगा ले जाने वाला आरोपित युवक पोक्सो एक्ट में गया जेल गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में शामिल युवक व अपचारी बालक को पुसौर पुलिस ने लिया हिरासत में...हत... मारपीट मामले में जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्यवाही : आरोपी युवक को गैरजमानती धाराओं पर गिरफ्तार कर भे... 17 सितंबर को पुसौर मंडी प्रांगण में होगी कोलता समाज की नुआखाई भेंटघाट...ओडिसा विधायक सनत गढ़तीया और ... चक्रधर समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का समापन...पुरुष वर्ग में खरसिया जनपद व महिला में जिंदल विजेता..संग... राज्यपाल श्री रमेन डेका 16 सितंबर को चक्रधर समारोह के समापन में होंगे शामिल चक्रधर नगर पुलिस की संवेदनशीलता: मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परिजनों से मिलाया "नाईज पॉल्यूशन” को लेकर शासन के सख्त निर्देश, नियमों के पालन नहीं करने पर डीजे संचालक और वाहन मालिक ...