रायगढ़

हिंदूओ को हिंसक बताना राहुल की हिंदू विरोधी मानसिकता – ओपी चौधरी….हिंदुओ को अपमानित कर राहुल ने संसद की गरिमा को भंग किया

रायगढ़। लोकतंत्र के मंदिर संसद में राहुल गांधी द्वारा हिंदुओ को हिंसक बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा सनातन धर्म को मानने वाला सच्चा हिंदू कभी दूसरे धर्म को हिंसक नही मानता।शालीनता,सहिष्णुता,क्षमा शीलता,विनय शीलता हिंदू धर्म की पहचान है। कांग्रेस को हिंदू विरोधी मानसिकता वाली पार्टी निरूपित करते हुए श्री चौधरी ने कहा राहुल गांधी का यह बयान हिंदू धर्म से जुड़े लोगो को ठेस पहुंचाने वाला है। लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में धर्म विशेष को हिंसक बताना देश में नफरत फ़ैलाने का प्रयास करना है। नेता विपक्ष की आसंदी से ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान से संसद की गरिमा तार तार हुई है। इस तरह का नफरती बयान देकर राहुल धार्मिक विद्वेष को बढ़ावा देना चाहते है। मंत्री श्री चौधरी ने कहा हिंदू समाज न तो हिंसक है और न ही नफरती है। लेकिन अब मोदी जी के नेतृत्व में देश का हिंदू जागरूक अवश्य हो गया है । देश का बहुसंख्यक हिन्दू कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीतियों को भली भांति समझता है। भारत मे बहुसंख्यक हिंदुओ को हिंसक बताया जाना हिन्दू समाज को अपमानित करना है इस तरह से हिंदुओ को अपमानित किए जाने वाला बयान कतई स्वीकार्य नहीं हो सकता। यही वजह है कि देश की जनता चुनाव के दौरान कांग्रेस को हराकर अपना जवाब दे रही है । वर्ष 2014 से लगातार पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस दहाई अंको में सिमट कर रह गई है। रायगढ़ विधायक मंत्री ओपी चौधरी ने कहा सनातन धर्म में ईश्वर के एक हाथ में शस्त्र है तो दूसरे हाथ में शास्त्र भी है जो शास्त्र को नही मानते नही समझते या विधान को नही मानते उन्हे शस्त्र से उचित दंड देकर सुधारने का विधान भी मौजूद है।

Latest news
चक्रधर समारोह 2024 देखिए लाइव ...महुआ संवाद पर अवैध महुआ शराब बिक्री सूचना पर तमनार पुलिस की कार्रवाई : 12 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार गुम किशोर बालिका दस्तयाब : बालिका को भगा ले जाने वाला आरोपित युवक पोक्सो एक्ट में गया जेल गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में शामिल युवक व अपचारी बालक को पुसौर पुलिस ने लिया हिरासत में...हत... मारपीट मामले में जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्यवाही : आरोपी युवक को गैरजमानती धाराओं पर गिरफ्तार कर भे... 17 सितंबर को पुसौर मंडी प्रांगण में होगी कोलता समाज की नुआखाई भेंटघाट...ओडिसा विधायक सनत गढ़तीया और ... चक्रधर समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का समापन...पुरुष वर्ग में खरसिया जनपद व महिला में जिंदल विजेता..संग... राज्यपाल श्री रमेन डेका 16 सितंबर को चक्रधर समारोह के समापन में होंगे शामिल चक्रधर नगर पुलिस की संवेदनशीलता: मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परिजनों से मिलाया "नाईज पॉल्यूशन” को लेकर शासन के सख्त निर्देश, नियमों के पालन नहीं करने पर डीजे संचालक और वाहन मालिक ...