रायगढ़

फिटनेस है स्वास्थ्य का मूलमंत्र, मन लगाकर खेले-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल….रायगढ़ क्लब में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

रायगढ़, 5 जुलाई 2024/ जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में रायगढ़ क्लब में तीन दिवसीय जूनियर, सीनियर एवं 7 वीं कैडेट का 20 वां छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आज शुभारंभ किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं एसपी श्री दिव्यांग पटेल शामिल हुए। मौके पर ट्रायल मैच का भी आयोजन हुआ, यह प्रतियोगिता 7 जुलाई तक चलेगा।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ी बच्चों को रायगढ़ आगमन पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा आप सभी फिट हैं, फिटनेस को अपना मूल मंत्र बनाकर चले सभी स्वस्थ रहेंगे। सभी मन लगाकर खेले, यह हमारे देश के लिए बेहतर है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि आप अभी से फ्यूचर प्लानिंग कर ले, मैं चाहता हूं कि आप ताइक्वांडो के ऊंची शिखर में जाएं लेकिन साथ ही अपने ऑप्शन बी भी तैयार रखें। आप भविष्य में जो भी बनना चाहते है, निश्चित रूप से बने। आप सभी देश के ही काम आयेंगे। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा अनुभवी रेफरी के साथ एक अच्छे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस दौरान एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने प्रतियोगी खिलाडिय़ों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।
संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ क्लब में 5 से 7 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिले के लगभग 400 प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे है। जूनियर कैटेगरी में अंडर 17, सीनियर कैटेगरी में 17 प्लस तथा 7 वीं कैडेट में 12से 14 एज ग्रुप शामिल है। इस अवसर पर एएसपी सुरेशा चौबे, क्लस्टर हेड अडानी तमनार श्री मुकेश कुमार, महासचिव ताइक्वाडों संघ श्री अनिल द्विवेदी, श्री रामचंद्र शर्मा, श्री आर.पी.सिंह, श्री अशोक अग्रवाल सहित संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2024 देखिए लाइव ...महुआ संवाद पर अवैध महुआ शराब बिक्री सूचना पर तमनार पुलिस की कार्रवाई : 12 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार गुम किशोर बालिका दस्तयाब : बालिका को भगा ले जाने वाला आरोपित युवक पोक्सो एक्ट में गया जेल गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में शामिल युवक व अपचारी बालक को पुसौर पुलिस ने लिया हिरासत में...हत... मारपीट मामले में जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्यवाही : आरोपी युवक को गैरजमानती धाराओं पर गिरफ्तार कर भे... 17 सितंबर को पुसौर मंडी प्रांगण में होगी कोलता समाज की नुआखाई भेंटघाट...ओडिसा विधायक सनत गढ़तीया और ... चक्रधर समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का समापन...पुरुष वर्ग में खरसिया जनपद व महिला में जिंदल विजेता..संग... राज्यपाल श्री रमेन डेका 16 सितंबर को चक्रधर समारोह के समापन में होंगे शामिल चक्रधर नगर पुलिस की संवेदनशीलता: मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परिजनों से मिलाया "नाईज पॉल्यूशन” को लेकर शासन के सख्त निर्देश, नियमों के पालन नहीं करने पर डीजे संचालक और वाहन मालिक ...