रायगढ़
39 वें चक्रधर समारोह का आयोजन 7 सितम्बर को….समारोह में प्रस्तुति देने वाले कलाकार 16 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
रायगढ़, 5 जुलाई 2024/ 39 वें चक्रधर समारोह-2024 का आयोजन 7 सितम्बर से शुरू होगा। इस समारोह में सम्मिलित होने हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर/राज्य स्तर एवं स्थानीय कलाकारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। आवेदन 16 जुलाई 2024 तक स्वीकार किए जायेंगे। उक्त समारोह में प्रस्तुति देने हेतु अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए ई-मेल chakrasamaroh@gmail.com एवं पंजीकृत डाक के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय चक्रधर नगर रायगढ़ पिन.496001 में प्रेषित कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।