रायगढ़

इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेन्ट्रल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न …नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, श्रीमती श्रुति देवांगन बनी अध्यक्ष

रायगढ़, 6 जुलाई/ इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेन्ट्रल द्वारा शपथ ग्रहण समारोह जिन्दल रेसिडेंसी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इनर व्हील प्रार्थना के साथ ही इस वर्ष की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती श्रुति देवांगन को पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल द्वारा कालर पहनाकर तथा बैच लगाकर पदभार ग्रहण कराया।
नई कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती श्रुति देवांगन द्वारा किया गया। जिसमें सचिन राखी देवांगन कोषाध्यक्ष, सरिता गोयल उपाध्यक्ष, मनिषा अग्रवाल आइएसओ पुष्पा अग्रवाल एडिटर करुणा अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल को नियुक्त किया गया। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन आरती जैन ने किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल द्वारा गत वर्ष की गतिविधियों से अवगत कराया। पूर्व सचिव मनिषा अग्रवाल द्वारा पिछले साल के क्लब द्वारा किये गये कार्यो का विवरण दिया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष श्रीमती श्रुति देवांगन, सचिन राखी देवांगन कोषाध्यक्ष, सरिता गोयल उपाध्यक्ष, मनिषा अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, श्रीमती अनिता अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, करूणा अग्रवाल आरती जैन, नीलम टुटेजा, शशि अग्रवाल, मीना अग्रवाल, नुपुर गुप्ता, सुधा चिडिपाल, मोना गुप्ता, सीमा बोदिया, आशा अग्रवाल, पिंकी, सुधा अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, सरोज निगानिया, बीना शर्मा सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Latest news
चक्रधर समारोह 2024 देखिए लाइव ...महुआ संवाद पर अवैध महुआ शराब बिक्री सूचना पर तमनार पुलिस की कार्रवाई : 12 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार गुम किशोर बालिका दस्तयाब : बालिका को भगा ले जाने वाला आरोपित युवक पोक्सो एक्ट में गया जेल गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में शामिल युवक व अपचारी बालक को पुसौर पुलिस ने लिया हिरासत में...हत... मारपीट मामले में जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्यवाही : आरोपी युवक को गैरजमानती धाराओं पर गिरफ्तार कर भे... 17 सितंबर को पुसौर मंडी प्रांगण में होगी कोलता समाज की नुआखाई भेंटघाट...ओडिसा विधायक सनत गढ़तीया और ... चक्रधर समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का समापन...पुरुष वर्ग में खरसिया जनपद व महिला में जिंदल विजेता..संग... राज्यपाल श्री रमेन डेका 16 सितंबर को चक्रधर समारोह के समापन में होंगे शामिल चक्रधर नगर पुलिस की संवेदनशीलता: मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परिजनों से मिलाया "नाईज पॉल्यूशन” को लेकर शासन के सख्त निर्देश, नियमों के पालन नहीं करने पर डीजे संचालक और वाहन मालिक ...