क्राइमरायगढ़

सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करने वाले ट्रैक्टर मैकेनिक को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, आरोपी गया जेल…..

07 जुलाई, रायगढ़ । बीते 02 जुलाई को थाना तमनार में JPL पावर प्लांट तमनार में सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाले भुवन लाल जायसवाल द्वारा हुंकराडीपा के रमेश पटेल द्वारा मारपीट करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया । रिपोर्टकर्ता भुवन लाल ने बताया कि 2 जुलाई के दोपहर उसकी B शिफ्ट में दोपहर 2 से रात 10 बजे तक ट्रैफिक कंट्रोल में ड्यूटी थी, इसके सोनू कुमार भी साथ ड्यूटी पर था । रात्रि करीब 9:00 बजे रमेश पटेल शराब पीकर आया और अनाप-शनाप कहते हुए गाली गलौज कर कुर्सियों को तोड़ने लगा मना करने पर डंडे से इसे और सोनू को मारपीट किया, मारपीट की रिपोर्ट पर तमनार थाने में आरोपी रमेश कुमार चौधरी पर अपराध क्रमांक 177/2024 धारा 296, 351(2),115(2), 324 (4) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आहतों का मेडिकल कराया गया, मेडिकल रिपोर्ट में आहट सोनू कुमार के चोट में फैक्चर होना लेख है प्रकरण में धारा 118(2) BNS जोड़ा गया तथा फरार आरोपी ट्रैक्टर मैकेनिक रमेश चौधरी की पतासाजी किया गया जो गांव से फरार था जिसे आज मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार किया गया । *आरोपी रमेश कुमार चौधरी पिता स्वर्गीय गजाधर चौधरी उम्र 38 साल निवासी हुंकराडीपा थाना तमनार* को कल शाम तमनार पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया । जहां आरोपी का जेल वारंट जारी होने पर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है । थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, अनूप कुजूर और आरक्षक पुष्पेंद्र सिदार की विशेष भूमिका रही है ।

Latest news
पंचायत निर्वाचन 2024-25...आरक्षण प्रक्रिया हेतु प्रशिक्षण व ड्राई रन का हुआ आयोजन पंजीकृत श्रमिक 31 दिसम्बर तक कराये अपना पंजीयन नवीनीकरण वीर बाल दिवस...स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त बच्चों ... आयुष्मान वय वंदना योजना का कार्ड बनाने जिले में चल रहा अभियान...70 वर्ष या अधिक उम्र के हर वृद्धजन क... गले में स्वर यंत्र कैंसर से पीडि़त सुशील मुण्डा की ऑपरेशन के बाद लौटी आवाज...रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में... महतारी वंदन योजना : श्रीमती करूणा की बेटी के सुरक्षित भविष्य के साथ शिक्षा की राह हुई आसान...सीमित आ... नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण के बाद चुनाव के लिए दावेदारों की लगी लंबी फेहरिस्त ..वार्ड नंबर 26 से ... सिक्ख समाज द्वारा चार साहेबजादो की शहीदी को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न सहकार से समृद्धि योजना: नवीन पंजीकृत समितियों के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण...पंजीयन प्रमाण पत्र,... सुशासन सप्ताह: राजस्व शिविर में दिव्यांग दलित राम राठिया के राजस्व प्रकरण का तत्काल हुआ निराकरण