रायगढ़

पूर्वांचल भोजपुरी समाज की कार्यकारिणी की आम बैठक संपन्न, निःशुल्क भोजन वितरण का लिया निर्णय

रायगढ़ । प्रदेश की नामचीन सामाजिक संस्था पूर्वांचल भोजपुरी समाज के कार्यकारिणी की एक अहम बैठक आयोजित की गई । रायगढ़ शहर के दुर्गा चौक में आयोजित इस बैठक में संरक्षक द्वय प्रशांत पांडे और प्रेम नारायण मौर्य सहित अध्यक्ष उमेश उपाध्याय और कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे । बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों और संस्था के सरोकारों पर गहन चर्चा की गई । संस्था के विस्तार की योजना पर गंभीरतापूर्वक कदम उठाने के निर्णय का सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । पूर्वांचल भोजपुरी समाज के लिए भूमि और भवन की आवश्यकता को शिद्दत से महसूस करते हुए इस बाबत रायगढ़ सांसद , विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर प्रयास करने पर सभी सहमत हुए । साथ ही , उनसे रायगढ़ से एक सीधी ट्रेन सेवा बनारस गोरखपुर के लिए शुरू करने का आग्रह करने का भी निर्णय लिया गया । समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने की योजना बनाई गई। एक प्रमुख निर्णय के तहत संस्था के सामाजिक सरोकार के अंतर्गत सप्ताह में एक बार प्रत्येक शनिवार को अस्पताल में मरीजों के लिए आश्रित परिजनों को निःशुल्क भोजन वितरित करने की योजना को क्रियान्वित करने पर सहमति बनी। आपको बता दें कि पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने अपनी स्थापना के अल्प काल में ही अपने संरक्षकों के मार्गदर्शन में कार्यकारिणी के सदस्यों के अथक प्रयासों से कार्य कर रही है । बैठक में बजरंग दीक्षित को सर्व सम्मति से समाज का सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस बैठक में संरक्षक द्वय प्रशांत पांडेय व प्रेम नारायण मौर्य, अध्यक्ष उमेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय, घनश्याम सिंह, प्रदीप पांडेय, अजय सिंह, बजरंग दीक्षित, अश्वनी सिंह, विनय पांडेय, दीपक उपाध्याय, श्रवण सिंह, ध्रुव सिंह, सुजीत गिरी, प्रेम नारायण चौबे, विवेक दुबे, वेद प्रकाश तिवारी, सुरेश शुक्ल, शैलेन्द्र दुबे, सीबी शर्मा, व्यास पांडेय सहित समाज के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2024 देखिए लाइव ...महुआ संवाद पर अवैध महुआ शराब बिक्री सूचना पर तमनार पुलिस की कार्रवाई : 12 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार गुम किशोर बालिका दस्तयाब : बालिका को भगा ले जाने वाला आरोपित युवक पोक्सो एक्ट में गया जेल गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में शामिल युवक व अपचारी बालक को पुसौर पुलिस ने लिया हिरासत में...हत... मारपीट मामले में जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्यवाही : आरोपी युवक को गैरजमानती धाराओं पर गिरफ्तार कर भे... 17 सितंबर को पुसौर मंडी प्रांगण में होगी कोलता समाज की नुआखाई भेंटघाट...ओडिसा विधायक सनत गढ़तीया और ... चक्रधर समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का समापन...पुरुष वर्ग में खरसिया जनपद व महिला में जिंदल विजेता..संग... राज्यपाल श्री रमेन डेका 16 सितंबर को चक्रधर समारोह के समापन में होंगे शामिल चक्रधर नगर पुलिस की संवेदनशीलता: मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परिजनों से मिलाया "नाईज पॉल्यूशन” को लेकर शासन के सख्त निर्देश, नियमों के पालन नहीं करने पर डीजे संचालक और वाहन मालिक ...