शहर के नजदीक गजमार पहाड़ी की तलहटी में देखे गए दो हाथी , पूर्वांचल में दहशत

शहर के नजदीक गजमार पहाड़ी की तलहटी में देखे गए दो हाथी , पूर्वांचल में दहशत
रायगढ़ । गत दिवस रायगढ़ के नजदीक रामपुर पहाड़ी में दो हाथियों के दल को देखा गया था जिसके बाद वन विभाग सतर्क हो गई थी और आज सुबह करीब 8 बजे पूर्वांचल के गजमार पहाड़ी की तलहटी में पंडरीपानी गांव के डेम के पास दो हाथियों को ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। एस डी ओ फॉरेस्ट मनमोहन मिश्र ने गजमार पहाड़ी पंडरी पानी के पास दो हाथियों कर होने की पुष्टि की है । उनका कहना है कि अभी हाथी झाड़ियों में हो सकते हैं। गजमार पहाड़ी का यह इलाका कबरा पहाड़ी और सांपखार जंगल से लगा हुआ है। सांपखार से लगा हुआ ओडिसा सीमा की जंगल भी है। हाथी संभवत ओडिसा की ओर भी जा सकते हैं। हाथियों की खबर से सांपखार रास्ते और कबरा पहाड़ी इलाकों में लोगो मे जाने से डर हो गया है। वन विभाग ने हाथियों से दूर रहने की अपील की है।