रायगढ़, 10 जुलाई 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार बिहान योजना के तहत किसानों को हित में बीजोपचार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य कृषकों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराना है। जिससे किसानों के कृषि उत्पादन में वृद्धि होने के साथ ही आर्थिक विकास हो सके।
जिले के जनपद पंचायत खरसिया अंतर्गत 20 कृषि मित्र द्वारा ग्रामीणों को उन्नत कृषि के उपाय अपनाने एवं उपचारित बीजों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। बिहान अंतर्गत सामुदायिक आधारित संवहनी कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत महिला किसान के घर में बीज उपचार किया जा रहा है। ताकि किसानों को उपचारित बीज के माध्यम से बेहतर फसल के साथ लाभ मिल सके। पुराने धान के बीजोपचार किया जा रहा है। साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं अधिक पैदावार को लेकर आवश्यक सुझाव दिए जा रहे हैं।