रायगढ़

साइबर अपराधों में कमी लाने रायगढ़ पुलिस ने चलाया वृहद जागरूकता अभियान….पुलिस जन चौपाल, चलित थाना और साइबर सुबह के बैनर तले गांव-गांव आयोजित जागरूकता कार्यक्रम….

10 जुलाई, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा साइबर अपराधों में कमी लाने पिछली क्राईम मीटिंग में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना, चौकी प्रभारियों को प्रत्येक बुधवार अनिवार्य रूप से सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिया गया । साथ ही पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर हर सुबह साइबर फ्रॉड की जानकारी व बचाव संदेश आमजन में प्रसारित करने #साइबर_सुबह के नाम पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । *#Cyber_Subah* अभियान के तहत प्रतिदिन सुबह साइबर फ्रॉड से संबंधित जानकारी व बचाव संदेश आमजन में प्रसारित किया जा रहा है । वहीं आज 10 जुलाई, बुधवार को जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें राजपत्रित अधिकारीगण भी थाना प्रभारियों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुये । जागरूकता कार्यक्रमों में साइबर ठगी से बचने आमजन को मोबाइल व इंटरनेट का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने बताया जा रहा है । वर्तमान में हो रहे ट्रेडिंग फ्रॉड, प्रोफाइल हैकिंग और फेक कॉल से ठगी की जानकारी देकर उन्हें अंजान व्यक्ति द्वारा जोड़े गये व्हाट्सएप, टेलीग्राम ग्रुप से रिमूव्ह होना बताया गया । साइबर फ्राड से बचने बैंक संबंधी डिटेल किसी व्यक्ति के साथ सांझा न करने के बताया गया और अनजान व्यक्तियों के कॉल पर किसी प्रकार की निजी जानकारी या ओटीपी नहीं बताने कहा गया तथा उन्हें साइबर फ्रॉड पर हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर फ्रॉड WhatsApp helpline 9479281934 की जानकारी दी गई । थाना पुसौर के ग्राम औरदा में आयोजित कार्यक्रम में एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम तथा थाना कोतरारोड़ के ग्राम कृष्णापुर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में डीएसपी अखिलेश कौशिक शामिल हुये । इसी प्रकार अन्य थाना क्षेत्र में थाना, चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर साइबर एवं महिला संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई ।

Latest news
तीन साल की मासूम भटकी, चक्रधरनगर डॉयल 112 ने तत्परता से सकुशल बच्ची को परिजनों तक पहुंचाया साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा: कुसमुरा D.Ed कॉलेज और विद्यालय में छात्रों को दी गई साइबर सुरक्षा की महत्... थाना चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन में लिप्त दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार...आरोपियों से 12.5... कौशल पखवाड़ा शिविर के लिए तिथि एवं स्थल निर्धारित...पूर्वान्ह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा शिविर पीएम फसल बीमा योजना : 40 बीमित कृषकों को किया गया पॉलिसी वितरण विकासखण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न टीडीएस जागरूकता के संबंध में कार्यशाला आयोजित पुरानी रंजिश में युवक पर हमला, कोतरारोड़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर आकाशवाणी में मनाया जा रहा स्वच्छता अभियान कलमा बैराज में 15 जून तक भरा जाएगा पानी...बैराज के नीचे महानदी में मछली पकडऩा, फसल लगाना एवं नहाने क...