क्राइमरायगढ़

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, आरोपी से पल्सर बाइक जप्त…..

11 जुलाई, 2024 । थाना कोतवाली में बीते 03 जून को स्थानीय रहवासी द्वारा उसकी नाबालिक लड़की को सचिन बाग उर्फ बिट्टू निवासी रायगढ़ द्वारा फुसलाकर भगा ले जाने और शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि सचिन बाग का उनके घर आना जाना था, सचिन परिवार के लोगों से घुल मिल गया था । 03 जून की रात बालिका कहीं चली गई थी जिसे खोजबीन करने पर सुबह मिली । लड़की बताई कि सचिन बाग उर्फ बिट्टू उसे रात को मोटरसाइकिल पल्सर में बिठाकर ले गया था और वापस ढिमरापुर के पास छोड़ दिया था । लड़की ने पूछताछ पर मार्च 2024 में सचिन बाग द्वारा शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाना है, रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 331/2024 धारा 363, 376, 376(2)(n) आईपीसी 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी फरार था, इसी बीच लड़की 05 जून को बिना बताये कहीं चली गई थी जिसे कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा आरोपित के घर से दस्तयाब किया गया । बालिका ने अपने कथन में सचिन बाग उर्फ बिट्टु के द्वारा बहला फुसलाकर बाइक पर संबलपुर ले जाना बताई । आरोपी सचिन बाग पिता किशोर बाग 24 साल निवासी रायगढ़ को आज गिरफ्तार कर आरोपी से पल्सर बाइक की जप्ती की गई है । बालिका की दस्तयाबी, आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

Latest news
चक्रधर समारोह 2024 देखिए लाइव ...महुआ संवाद पर अवैध महुआ शराब बिक्री सूचना पर तमनार पुलिस की कार्रवाई : 12 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार गुम किशोर बालिका दस्तयाब : बालिका को भगा ले जाने वाला आरोपित युवक पोक्सो एक्ट में गया जेल गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में शामिल युवक व अपचारी बालक को पुसौर पुलिस ने लिया हिरासत में...हत... मारपीट मामले में जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्यवाही : आरोपी युवक को गैरजमानती धाराओं पर गिरफ्तार कर भे... 17 सितंबर को पुसौर मंडी प्रांगण में होगी कोलता समाज की नुआखाई भेंटघाट...ओडिसा विधायक सनत गढ़तीया और ... चक्रधर समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का समापन...पुरुष वर्ग में खरसिया जनपद व महिला में जिंदल विजेता..संग... राज्यपाल श्री रमेन डेका 16 सितंबर को चक्रधर समारोह के समापन में होंगे शामिल चक्रधर नगर पुलिस की संवेदनशीलता: मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परिजनों से मिलाया "नाईज पॉल्यूशन” को लेकर शासन के सख्त निर्देश, नियमों के पालन नहीं करने पर डीजे संचालक और वाहन मालिक ...