रायगढ़

पति की दाह संस्कार के बाद मृतक की   पत्नी देर रात घर से गायब, चीता के पास कपड़ा ,चप्पल और चश्मा मिलने पर जल कर मरने की आशंका ,पुलिस कर रही है हर एंगल में जांच

रायगढ़ । रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना के चिटकाकानी में पति के मौत के बाद पत्नी की चिता में कूद कर आत्महत्या का मामला सामने आया हैं ।ग्रामीणों ने चक्रधर नगर पुलिस को मामले की सूचना दी है वही चक्रधर नगर पुलिस ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है ।दरअसल चक्रधर नगर क्षेत्र के चिटकाकानी गांव में कल लगभग 3:00 बजे गांव में टेलर का काम करने वाले जयदेव गुप्ता की मौत कैंसर की वजह से हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने मृतक का शव को दाह संस्कार कर दिया था ।लेकिन जब लगभग 10:00 बजे महिला मृतक की पत्नी गुलापी गुप्ता घर पर नहीं दिखी तो परिजनों ने आसपास महिला की तलाश शुरू की। वही महिला कही नही मिली ,जिसके बाद परिजनों ने श्मशान घाट जाकर जब देखा तो परिजनों ने मौके पर महिला का चप्पल ,चश्मा और साड़ी चिता के बगल में पाया ,जिस पर परिजनों ने आशंका जताया कि गुलापी गुप्ता अपने आप को सती कर चिता पर कूद कर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद से गांव में एक माहौल बन गया कि महिला ने पति की मौत के बाद इतना व्याकुल हुई कि खुद ही चिता पर आत्महत्या कर ली है इसके बाद पुलिस ग्रामीणों ने चक्रधर नगर थाना को इसकी सूचना दी और पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस हर एक एंगल से जांच करने का दावा कर रही है और महिला गुलापी गुप्ता की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मामले को स्पष्ट करते हुए कहा है कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि महिला की मृत्यु पति के साथ जलकर हुई है या फिर गुम हुई है।

Latest news
मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के तीन नए कोर्स क... अवैध शराब पर कार्रवाई : टीआई चक्रधरनगर ने महिला समिति के साथ ग्राम महापल्ली के कई घरों में की अवैध श... विकास कार्यों से ही होगी जिले की पहचान, सभी स्वीकृत कार्यों को यथाशीघ्र करें प्रारंभ-वित्त मंत्री ओ.... रायगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी-चक्रधरनगर पुलिस ने बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल मे... शादी समारोह में हुई मुलाकात ,फिर हुई बात और फिर ... जनदर्शन में कलेक्टर श्री गोयल ने जनसामान्य की सुनी समस्या...अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्... टॉयलेट का सदुपयोग एवं प्रक्रिया की जानकारी देकर व्यवहार में लाए परिवर्तन-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...... अवैध रूप से भंडारित धान के विरुद्ध संयुक्त जांच दल की कार्यवाही... 2321 बोरी धान जप्त... ’टोकन तुंहर हाथ' एप से किसान धान विक्रय के लिए अपनी सुविधानुसार कर सकेंगे स्वयं टोकन जारी...किसानों ... जप्त धान को मंडी एवं स्थानीय पंचायत के सुपुर्द करें-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...धान खरीदी केंद्रों मे...