रायगढ़

कोलता समाज आंचलिक सभा पुसौर और कर्मचारी प्रकोष्ठ ने समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान  …21 जुलाई को रायगढ़ में होगी संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह

रायगढ़ ।कोलता समाज आंचलिक सभा पुसौर संभाग रायगढ़ और कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा कोलता समाज के 10 वी , 12 वी के 90% से अधिक पाने वाले विद्यार्थीयों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन 14 जुलाई को ग्राम तुरंगा रामचंडी मंदिर में किया गया ।मां रामचंडी वंदना एवं सरस्वती वंदना कर मां का आशीर्वाद लेने के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष रथुलाल गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सब समाज के कर्णाधार हो , शैक्षिक विकास से ही समाज व देश की विकास हो सकेगी । वही उन्होंने बताया कि आगमी 21 जुलाई को रायगढ़ के सामाजिक भवन में सम्भाग स्तरीय प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह अयोजित किया जा रहा है।संभागीय महामंत्री टीकाराम प्रधान, संभागीय कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता , शिक्षा सांस्कृतिक प्रभारी मुरलीधर प्रधान, मिडिया प्रभारी शेष चरण गुप्त , मिडिया प्रभारी शुवण कुमार भोय, दशरथ गुप्ता , संभागीय प्रवक्ता घनश्याम प्रधान , महिला प्रकोष्ठ संयोजक सुरेंद्री गुप्त , गीता गुप्ता , प्रदेश युवा प्रकोष्ठ सदस्य क्रांति गुप्ता , कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक निर्मल प्रधान, अंचल अध्यक्ष जगननाथ प्रधान ,उपाध्यक्ष गुरुचरण प्रधान, अंचल महिला प्रतिनिधि सुभाषिनी ख्महारी, उपाध्यक्ष गुरुचरण प्रधान , सह संयोजक दुरेंद्र नायक, समाज सेवी गुरुचण गुप्त, पडिगांव शाखा अध्यक्ष देवार्चन भोय, तेतला शाखा अध्यक्ष दुष्यंत गुप्ता, पुसौर शाखा अध्यक्ष शोकीलाल गुप्ता , उमरिया शाखा अध्यक्ष अवधेश भोए, अंचल निर्वाचन अधिकारी बैकुंठ गुप्ता, अध्यक्ष सरपंच संघ वीरेंद्र गुप्ता ,समाज सेवी उदेकर भोय, रामचंड़ी सेवा समिति सदस्य- प्रदीप प्रधान ,मंच संचालन दुरेंद्र नायक ,,लोकनाथ प्रधान, कार्यक्रम व्यवस्थापक मुरलीधर गुप्ता , गुरुदेव गुप्ता ,
कर्मचारी प्रकोष्ठ के सहयोग – मनोहर देहरी , कौशिक प्रधान, दुरेंद्र नायक , पंकज विशवाल , टिकेश्वर प्रधान, डोलामणी वीश्ववाल, वृन्दावन गुप्ता, फकीरचन्द गुप्ता, राजेश गुप्ता, दयाराम गुप्ता, पितांबर गुप्ता, विपिन गुप्ता, कृष्णचंद्र गुप्ता, प्रकाशचंद्र गुप्ता , दुर्योधन प्रधान , प्रफुल्ल गुप्ता , मोहनलाल गुप्ता , सभी पदाधिकारियों ने बच्चों को समानित कर उन्हे खुशी , एवं गर्व की अनुभूति दी एवं छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य कि कामना की । कर्मचारी संघ पंकज विश्ववाल एवं संभागीय प्रवक्ता घनश्याम प्रधान ने आभार प्रदर्शन किया ।इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।कक्षा दसवी से सुष्मिता नायक 96.60% टिनमिनी,पूजा भोय 95.30% टिनमिनी,ममता गुप्ता 95% छिछौरउमरिया,सरिता प्रधान 93.17% सुकूल भटली,रश्मिता नायक 93.50% गढ़उमरिया,दीक्षा प्रधान 92.33% ,
चेकांत गुप्ता 91.33% सीमा प्रधान 90%,रिया गुप्ता 92.80% ठेंगागुड़ी,अवंती गुप्ता 91.6% सिहा, विनय गुप्ता 93.83% गूडू,नैना गुप्ता 92.17% आमापाली,विनीत गुप्ता 90.7% नेतनागर, अनुपमा प्रधान 90.33% केसापाली, हिमाचल गुप्ता 93.50%, गोपेश गुप्ता 92.5%,आरती प्रधान 91.6% ,प्रिंसी प्रधान 94.83% सराईपाली,लिपिका गुप्ता 94% गोतमा , आर्यन गुप्ता 93.33% भाटनपाली,आस्था खम्हारी 93.33% छिछोरउमरिया,प्रिंसी गुप्ता 92.33% गोतमा,दीपांशु प्रधान 91.83% दर्रीपाली,परिधि गुप्ता 91.33% सूपा,तेजसदेव प्रधान 94% टिनमिनी,दीपिका प्रधान 93.4% सुकुलभठली तथा कक्षा 12वीं से वीणा गुप्ता 93.40% ग्राम टिनमिनी को उनके उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया गया।

Latest news
पंचायत निर्वाचन 2024-25...आरक्षण प्रक्रिया हेतु प्रशिक्षण व ड्राई रन का हुआ आयोजन पंजीकृत श्रमिक 31 दिसम्बर तक कराये अपना पंजीयन नवीनीकरण वीर बाल दिवस...स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त बच्चों ... आयुष्मान वय वंदना योजना का कार्ड बनाने जिले में चल रहा अभियान...70 वर्ष या अधिक उम्र के हर वृद्धजन क... गले में स्वर यंत्र कैंसर से पीडि़त सुशील मुण्डा की ऑपरेशन के बाद लौटी आवाज...रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में... महतारी वंदन योजना : श्रीमती करूणा की बेटी के सुरक्षित भविष्य के साथ शिक्षा की राह हुई आसान...सीमित आ... नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण के बाद चुनाव के लिए दावेदारों की लगी लंबी फेहरिस्त ..वार्ड नंबर 26 से ... सिक्ख समाज द्वारा चार साहेबजादो की शहीदी को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न सहकार से समृद्धि योजना: नवीन पंजीकृत समितियों के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण...पंजीयन प्रमाण पत्र,... सुशासन सप्ताह: राजस्व शिविर में दिव्यांग दलित राम राठिया के राजस्व प्रकरण का तत्काल हुआ निराकरण