रायगढ़
श्रीमति कुमुदिनी साहू का निधन , महापल्ली में शोक की लहर
रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वांचल के ग्राम महापल्ली के सुनील साहू और शैलेश साहू की माता श्रीमति कुमुदिनी साहू पति श्री त्रिविक्रम साहू का 78 वर्ष की उम्र में बुधवार 17 जुलाई की सुबह निधन हो गया। श्रीमति कुमुदिनी एक मिलनसार ,धर्मपरायण गृहिणी थी । आप अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।आप ग्राम पंचायत महापल्ली के उप सरपंच श्रीमती मंजुलता साहू तथा पुसौर ब्लाक के वरिष्ठ भाजपा नेता व सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता की सासु मां है । उनके बड़े पुत्र सुनील साहू स्थानीय गायत्री मंदिर के पुजारी है । श्रीमति साहू के निधन से गांव में शोक व्याप्त है। कोलता समाज के संभागीय महामंत्री टीकाराम प्रधान सहित समाज के वरिष्ठों ने श्रीमति कुमुदिनी साहू जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन पर दुख जताया है।