रायगढ़
खरीफ सिंचाई हेतु केलो बांध से छोड़ा गया पानी
रायगढ़, 22 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में केलो बांध से खरीफ सिंचाई हेतु पानी 22 जुलाई 2024 को दोपहर 1 बजे से छोड़ा गया है। कार्यपालन अभियंता केलो परियोजना सर्वेक्षण संभाग रायगढ़ श्री मनीष गुप्ता ने बताया कि ने इस संबंध में समस्त अनुविभागीय अधिकारी केलो परियोजना सर्वेक्षण संभाग को नहरों की अपने अमले सहित सतत् पेट्रोलिंग व निगरानी करने, नहरें क्षतिग्रस्त न हों, जल का अपव्यय न हों, यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यालय से पूर्व में जारी बांध निगरानी हेतु भी कर्मचारी लगाए गए है। किसान सिंचाई के लिए नहर से पानी ले सकते है।