बाक्स क्रिकेट को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद … रायगढ़ स्टेडियम में अगले 7 दिनों तक तो नटवर स्कूल परिसर में अगले तीन दिनों तक की बुकिंग फूल
रायगढ़। रायगढ़ स्टेडियम और नटवर स्कूल परिसर में स्थापित बाक्स क्रिकेट को अच्छा प्रतिसाद मिला रहा है। युवा एवं खेल प्रेमी आन लाइन स्लाट बुकिंग कर रहे हैं। रायगढ़ स्टेडियम में अगले 7 दिन तक तो नटवर स्कूल परिसर में बने बाक्स क्रिकेट के लिए अगले तीन दिनों तक की बुकिंग फूल हो गई है।
रायगढ़ स्टेडियम एवं नटवर स्कूल परिसर में बॉक्स क्रिकेट और ओपन बैडमिंटन कोर्ट प्रारंभ हो चुका है। युवा खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमी बॉक्स क्रिकेट खेलने का भरपूर आनंद ले रहे हैं। यही वजह है कि तीन दिन पूर्व ही नटवर स्कूल परिसर में शुरू हुए बॉक्स के लिए अगले तीन दिनों तक की बुकिंग हो चुकी है। इसी तरह रायगढ़ स्टेडियम में अगले सात दिनों तक की बुकिंग हो चुकी है। युवा एवं खेल प्रेमी बॉक्स क्रिकेट खेलने के लिए एडवांस बुकिंग करा रहे हैं और प्रतिदिवस की वेटिंग पर हैं। वर्तमान में शाम 6 से रात 10 बजे तक बॉक्स क्रिकेट फ्लड लाइट खेलने का समय तय किया गया है। बाद में इसकी टाइमिंग में कुछ परिवर्तन करने की संभावना है। दोनों ही जगह संचालित बॉक्स क्रिकेट स्लॉट बुक करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा है। बुकिंग करने के लिए नगर निगम के साइड में जाकर ऑनलाइन बुकिंग क्रिकेट ऑब्लिक बैडमिंटन ऑप्शन में क्लिक करना है। क्लिक करने पश्चात क्रिकेट या बैडमिंटन खेल का चयन कर अपने पसंदीदा स्थान, जहां आप खेलना चाहते हैं, उसका चयन कर समय एवं दिनांक का चयन कर सकते हैं। साथ ही कितने खिलाड़ी खेलना चाहते हैं। इसकी भी संख्या चयन कर प्रक्रिया बटन पर क्लिक करके आगे अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि डालकर पेमेंट कर अपना स्लॉट बुक करना होगा। स्लॉट बुक करने पर दिए गए मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर बुकिंग किए गए स्लॉट का डिटेल मिलेगा, जिसको उक्त स्थान के केयरटेकर को दिखाकर खेल प्रेमी अपना खेल खेल सकते हैं।